20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन शपथ लेने वाले हैं लेकिन उससे पहले अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग के पास के परिसर में आग लग गई जिसके बाद अमेरिकी संसद को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि आग के चलते शपथग्रहण का पूर्वाभ्यास कर रहे कई प्रतिभागियों को वहां से हटा दिया गया। अधिकारियों ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसके कारण कोई बड़ा खतरा है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है।
वहीं यूएस सीक्रेट सर्विस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक सुरक्षा और कानून प्रवर्तन विभाग ने फर्स्ट और एफ स्ट्रीट क्षेत्र में आग लगने की सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी।
बयान में इस आग को मामूली बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि आग को बुझा दिया गया है। अमेरिकी कैपिटल कॉम्प्लेक्स को सतर्कता के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। आम जनता के लिए यहां अब कोई खतरा नहीं है।
बता दें कि जो बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। लेकिन ट्रम्प समर्थकों की हिंसा के बाद से वॉशिंगटन डीसी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Public safety and law enforcement responded to a small fire in the area of 1st and F streets SE, Washington, DC that has been extinguished. Out of an abundance of caution the US Capitol complex was temporarily shutdown. There is no threat to the public: US Secret Service https://t.co/xMq5TPT7V6 pic.twitter.com/pNtVgM8nrJ
— ANI (@ANI) January 18, 2021
आने जाने पर रोक
समाचार एजेंसी रॉयटर ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि आंतरिक सुरक्षा जोखिम को देखते हुए कैपिटल कॉम्प्लेक्स (US Capitol complex) में लोगों का प्रवेश और निकास दोनों प्रतिबंधित कर दिया गया है। तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त और पाबंदियों के चलते लोगों को शेल्टरों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। लॉकडाउन का एलान जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह से महज कुछ दिन पहले आया है।