बाइडन अमेरिका को उस स्थिति में ले जा सकते हैं जहां से पलटना असंभव होगा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अमेरिका को उस स्थिति में ले जाएंगे जहां से पलटना भी संभव नहीं होगा।
बाइडन के विरुद्ध आक्रमक तेवर अपनाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी को भारी जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि बाइडन के नेतृत्व में डेमोक्रेटिक पार्टी अमेरिका को उस स्थिति में ले जा सकती है जहां से अमेरिका की वापसी संभव भी नहीं होगी।
फॉक्स न्यूज़ के अनुसार ट्रंप ने कहा कि बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व में अमेरिका एक चरमपंथी और वैश्विक वामपंथी सरकार की ओर उस स्थान तक जा सकता है जहां से भविष्य में निर्वाचित होने वाले अमेरिकी उम्मीदवार अपना रास्ता चाह कर भी नहीं बदल पाएंगे और यह लोकतंत्र मिट जाएगा।
ट्रंप एक नई किताब जर्नी टूगेदर पर चर्चा के लिए होने वाले प्रोग्राम में मार्क लेविन के साथ भाग ले रहे थे जिसमें उनके परिवार के व्हाइट हाउस में बिताए गए 4 साल के कुछ फोटो को प्रकाशित किया गया है। मार्क लेविन के अनुसार ट्रंप ने जो बाइडन पर प्रहार करते हुए कहा कि जो बाइडन अमेरिकी इतिहास के सबसे बुरे राष्ट्रपति के तौर पर याद रखे जाएंगे।
मार्क लेविन ने कहा कि ट्रंप का मानना है बाइडन के अन्य आलोचक भी मानते हैं कि उनकी नीतियों के कारण अमेरिका में भारी आर्थिक संकट गहरा गया है। वह डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अन्य राष्ट्रपति जिमी कार्टर से भी आगे निकल गए हैं।
ट्रंप ने ओबामा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि ओबामा अलगाववाद को हवा देने वाले थे लेकिन लोग उनके बारे में चुप्पी साधे हुए थे। जनता नहीं चाहती थी कि उनका अपमान करे। लेकिन वह बहुत फूट फैलाने वाले व्यक्ति थे। बाइडन प्रशासन ओबामा से भी दो कदम आगे है।
वास्तव में मैंने पिछले दिन ही ध्यान दिया कि ओबामा ने कहा है कि यह बहुत खतरनाक है। यह सब आप जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है। यह बहुत ज्यादा है।