सीनेट द्वारा ट्रम्प को बरी किए जाने पर बाइडेन ने लोकतंत्र को कमज़ोर कहा

वॉशिंगटन: रायटर्स: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को रायटर्स को दिए गए बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हिंसा भड़काने के आरोप में सीनेट द्वारा बरी किया जाना लोकतंत्र के कमज़ोर होने की निशानी है,सच की रक्षा करना हर अमेरिकी नागरिक का कर्तव्य है।

रायटर्स के अनुसार बाइडेन ने कहा कि सात रिपब्लिकन सहित 57 सीनेटरों ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को दोषी ठहराने के लिए वोट दिया हालांकि मतदान से दोष साबित नहीं हुआ, लेकिन मुद्दा आरोपों का नहीं है, सीनेट माइनॉरिटी लीडर मिच मैककोनेल की तरह ट्रम्प की सज़ा के विरोधियों का ये मानना था कि ट्रम्प कैपिटल में हिंसा भड़काने के विषय में खुद को दोषी मानते है।

बाइडेन ने कैपिटल पुलिस अधिकारी ब्रायन सिकनिक सहित बहादुरी से पहरेदारी करने वाले उन सिपाहियों का भी ज़िक्र किया जिन्होंने 6 जनवरी को कैपिटल में हुई हिंसा के दौरान अपनी जाने गंवा दी थीं।

इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट और रिपब्लिकन, चुनाव अधिकारी और न्यायाधीश, निर्वाचित प्रतिनिधि और पोल कार्यकर्ता सहित अमेरिकी लोकतंत्र की एकता की रक्षा के लिए प्रयास करने वालों की बहादुरी की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के इतिहास में ये एक दुखद अध्याय रहेगा जिस से साबित होता है कि हमारा लोकतंत्र कमज़ोर है।

हिंसा और उग्रवाद के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है, सच को बचाना और झूठ को हराना यहां के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles