मार्टिन लूथर किंग हों या सुलैमानी, अमेरिका ने जिसे खतरा समझा मार डाला : स्टीफन लैंडमैन

अमेरिका के प्रख्यात विश्लेषक स्टीफन लैंडमैन ने ईरान के सेनानायक जनरल सरदार सुलैमानी की हत्या के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि सुलैमानी ने अमेरिका, इस्राईल और नाटो प्रायोजित आतंकवाद को मिटाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस कारण उन्हें मार डाला गया।
स्टीफन लैंडमैन ने कहा कि अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का कोई महत्त्व नहीं है वह अपने अनुसार चलता है और अगर ज़रूरत पड़े तो वह अपने द्वारा बनाए गए क़ानूनों की भी धज्जियाँ उड़ा देता है।
इस अमेरिकी विद्वान ने अमेरिका द्वारा मानवाधिकारों के हनन के बारे में कहा कि अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बहुत सी हत्याएं की है, वह अपने हितों के लिए जिसे भी बाधा या खतरा समझता है उसे मार देता है चाहे वह क़ासिम सुलैमानी हों या कोई अमेरिकी नागरिक, उसने वाशिंगटन पर क़ाबिज़ सत्ताधारी विचारधारा का विरोध करने पर मार्टिन लूथर किंग जैसे आदमी को भी मौत के घाट उतार दिया।
सुलैमानी और अबू महदी अमेरिका प्रायोजित आईएसआईएस के खिलाफ अपनी आज़दी की जंग के कारण मारे गए वह अमेरिका की सुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं थे अमेरिका के हाथों उनकी शहादत न्याय, क़ानूनी संप्रभुता और शांति के खिलाफ एक शैतानी चाल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles