अमेरिका कोरोना से बेहाल, न्यूयॉर्क में आपदा आपातकाल की घोषणा आपदा

अमेरिका कोरोना से बेहाल, न्यूयॉर्क में आपदा आपातकाल की घोषणा आपदा कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर दुनिया भर में हाहाकार मचा रहा है।

अमेरिका कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है। एक बार फिर अमेरिका में कोरोना ने कहर मचा रखा है । अमेरिका के न्यूयार्क राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के कारण आपदा आपातकाल की घोषणा की गई है ।
न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य के गवर्नर ने डिजास्टर इमरजेंसी की घोषणा की है। राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर डिजास्टर इमरजेंसी की घोषणा की गई है ।

अस्पतालों में भर्ती होने वाले पीड़ितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि और संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद पूरे राज्य में आपदा आपातकाल की घोषणा की गई है ।

गवर्नर हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है मैं कैथी होचुल न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर संविधान और न्यूयॉर्क राज्य के कानून द्वारा दिए गए अधिकार के आधार पर कार्यकारी कानून के अनुच्छेद 2- बी की धारा 28 के अनुसार न्यूयॉर्क राज्य में आपदा को देखते हुए और स्थानीय सरकार की से निपटने में असमर्थता के कारण 15 जनवरी 2022 तक पूरे न्यूयॉर्क राज्य में राज्य आपदा आपातकाल की घोषणा करती हूं।

याद रहे कि कोरोना वायरस के आगे बेहाल नजर आ रहे अमेरिका में न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में एक है । न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटों में ही 5785 से अधिक नए मामले सामने आए हैं ।

अकेले न्यूयॉर्क में अब तक 58000 से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। यहां अभी तक 28 लाख से अधिक केस सामने आए हैं वर्तमान में भी चार लाख से अधिक केस एक्टिव हैं।

एक समय न्यूयॉर्क राज्य कोरोना वायरस पर कंट्रोल पाता हुआ प्रतीत हो रहा था। स्थिति नियंत्रण में थी लेकिन एक बार फिर यहां कोरोना का कहर अपने चरम पर है। लगातार संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं । बड़ी संख्या में अस्पतालों में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए राज्य की गवर्नर कैथी होचुल ने राज्य में आपातकाल की घोषणा की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles