अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत छोड़ने का दिया आदेश

Covid-19 In India: अमेरिका ने भारत में कोरोना महामारी (Covid-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने नागरिकों को जल्द से जल्द भारत से निकलने का आदेश दिया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में किसी भी अमेरिकी नागरिक को भारत न जाने की सलाह के साथ साथ वहां रह रहे अमेरिकियों को जल्द से जल्द भारत छोड़ने को कहा है उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच फिलहाल 14 डायरेक्ट उड़ाने हैं

बता दें भारत फिलहाल कोरोना महामारी की दूसरी लहर के भयंकर चपेट हैं गुरुवार के आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में 379,257 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं जबकि 3,645 लोगों ने अपने जीवन को खो दिया है । अब तक देश में 204,800 से अधिक लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

अमेरिकी दूतावास और भारत के वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर कहा गया है कि “अमेरिकी नागरिक जो भारत को छोड़ना चाहते हैं, उन्हें अब उपलब्ध वाणिज्यिक विमानों का लाभ उठा कर अमेरिका वापस चला जाना चाहिए।” बता दें कि यूएस कॉन्सुलेट ने सभी नियमित अमेरिकी नागरिक सेवाओं और वीजा सेवाओं को रद्द कर दिया है।

ग़ौर तलब है कि जब दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के एक प्रतिनिधि जब पूछा गया कि क्या वो अमेरिकी नागरिकों को भारत छोड़ने में सहायता कर सकते हैं, तो अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधि ने कोई जवाब नहीं दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles