अमेरिका ताइवान को दूसरा यूक्रेन बनाने पर तुला

अमेरिका ताइवान को दूसरा यूक्रेन बनाने पर तुला

पश्चिमी जगत के कट्टर आलोचक समझे जाने वाले मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने चीन के प्रति अमेरिका के रुख की कड़ी आलोचना करते हुए अमेरिका नेता बाइडन को जमकर निशाने पर लिया.

महातिर मोहम्मद ने अमेरिकी कांग्रेस की प्रमुख नैंसी पेलोसी और वहां के दूसरे अधिकारियों की ताइवान यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका इस बहाने, चीन से अपनी खुन्नस निकाल रहा है.

महातिर मोहम्मद ने कहा कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, बीजिंग का रुख है कि ताइवान उसका अटूट हिस्सा है ऐसे में अमेरिकी अधिकारियों की इस तरह ताइवान यात्रा चीन को भड़काने वाला क़दम है. चीन अमेरिका की उकसाने वाली हरकतों के जवाब में ताइवान के खिलाफ आक्रमक क़दम उठा सकता था वह ताइवान पर हमला भी कर सकता है लेकिन उसने कुछ ऐसा नहीं किया और यह सही भी है.

महातिर मोहम्मद ने कहा कि अमेरिका की यह हरकतें चीन के आंतरिक मामलों में खुला हस्तक्षेपप हैं. वाशिंगटन लगातार बीजिंग उकसा रहा है ताकि वह जोश में आकर ताइवान पर हमला करने की ग़लती कर बैठे और अमेरिका को यहाँ दखल देने का मौक़ा मिल सके और वह ताइवान को अरबों डाॅलर के हथियार बेच सके.

अमेरिका और पश्चिमी देशों के कट्टर आलोचाक के रूप में पहचाने जाने वाले महातिर मोहम्मद ने बाइडन को नाकारा राष्ट्रपति बताते हुए कहा कि वह इस्लाम विरोधी भी है. उसने इस्राईल को फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ खुली छूट दे रखी है. बाइडन की ओर से मिली हरी झंडी के कारण ही इस्राईल जब चाहता है फ़िलिस्तीनियों के खिलाफ ग़ैर इंसानी और हिंसक कार्रवाई करने लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles