भारत और रेड लिस्ट में शामिल देशों की यात्रा की तो लगेगा तीन साल का ट्रेवल बैन सऊदी अरब की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि सऊदी राजशाही रेड लिस्ट में शामिल देशों की यात्रा करने वालों पर बैन लगाएगी।
भारत समेत रेड लिस्ट में शामिल देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों पर सऊदी राजशाही तीन साल का ट्रैवल बैन लगाएगी। इस बात की खबर देते हुए सऊदी अरब की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी एसपीए ने कहा कि ऐसा कोरोना महामारी और इसके नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत किया जा रहा है।
सऊदी गृह मंत्रालय के एक अनाम अधिकारी के हवाले से खबर देते हुए एसपीए ने कहा कि कुछ सऊदी नागरिकों ने ट्रैवल नियमों का उल्लंघन किया है। मार्च 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था। अधिकारी ने कहा कि जो कोई भी नियमों को तोड़ते हुए मिलेगा, उनकी वापसी पर उन्हें कानून के तहत सजा दी जाएगी और भारी दंड भी दिया जाएगा। इसके अलावा, तीन साल के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार सऊदी गृह मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि नागरिकों को अभी भी सीधे या किसी अन्य देश के माध्यम से रेड लिस्ट में शामिल देशों या किसी अन्य देश में यात्रा करने से मना किया गया है। इन देशों में अभी तक महामारी को नियंत्रित नहीं किया गया है या यहां नए वेरिएंट फैल रहे हैं।
याद रहे कि सऊदी अरब ने अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, लेबनान, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, वियतनाम और यूनाइटेड अरब अमीरात सहित कई देशों में यात्रा करने को और वहां से आने पर बैन लगा दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले, खाड़ी के ही एक अन्य देश संयुक्त अरब अमीरात ने भी भारत, पाकिस्तान समेत चार एशियाई देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी। यूएई सरकार के निर्देशों के अनुसार, देश के फ्लैगशिप कैरियर अमीरात ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से दुबई के लिए उड़ानों के निलंबन को 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है।