चीन पाकिस्तान के रिश्ते में आएगी दरार , बीजिंग ने दिए घटिया हथियार

चीन पाकिस्तान के रिश्ते में आएगी दरार , बीजिंग ने दिए घटिया हथियार चीन और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद दोस्ताना रहे हैं लेकिन अब दोनों देशों के बीच में पहले जैसी गर्मी नहीं देखी जा रही है।

चीन पाकिस्तान के रिश्तो में दोनों देशों की सेनाओं के बीच लेकर मामला उलझा हुआ है। कहा जा रहा है कि बीजिंग ने पाकिस्तानी सेना को जो आधुनिक हथियार दिए हैं वह बेहद ही खराब एवं घटिया हैं। जिनकी सर्विसिंग और उनके रखरखाव को लेकर पाकिस्तानी सेना परेशान हो गई है।

पाकिस्तानी सेना को चीन की ओर से दिए गए यह घटिया हथियार बेहद नागवार गुजर रहे हैं और अब इस कारण दोनों देशों के रिश्ते में भी दरार से पड़ती महसूस हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार चीन ने पाकिस्तान के रक्षा बलों को आधुनिक हथियारों की जो खेप भेजी थी वह बेहद ही खराब है।

अरब जगत के प्रख्यात समाचार पत्र अल मयादीन के ब्लॉग में निसार अहमद ने लिखा कि पाकिस्तान इस समय अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ावा दे रहा है। अपनी योजना के अंतर्गत इस्लामाबाद ने बीजिंग से कई ड्रोन लड़ाकू विमान खरीदे थे। जनवरी 2021 में चीन की एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ने पाकिस्तान को 3 सशस्त्र ड्रोन विमान दिए। जो पाकिस्तानी सेना में शामिल है।

चीन के विमान कुछ ही दिनों बाद खराब हो गए और थक हार कर पाकिस्तान एयर फोर्स ने इसे अपने बेड़े से बाहर कर दिया। इस रिपोर्ट में चीन से इन ड्रोन विमान की खरीदारी को पाकिस्तानी सेना के लिए बुरे सपने जैसा बताया गया है।

निसार अहमद ने अपने लेख में कहा है कि पाकिस्तान की ओर से चीन से यूसीएवी की खरीद के बाद रिश्तो में तनाव आ गया है। दोनों देशों के रिश्तों में तनाव उस समय आया है जब पाकिस्तान अपनी सेना के आधुनिकरण में लगा हुआ है और अपने सैन्य उपकरणों को बढ़ा रहा है।

पाकिस्तानी सेना में चीन निर्मित यूसीएवी को शामिल किए जाने के कुछ दिनों बाद ही खराबी के कारण उनका इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि चीनी फर्म ने जो जरूरी सैन्य संसाधन एवं कलपुर्जे भेजे थे वह भी घटिया और उपयोग के लायक नहीं थे।

पाकिस्तान ने चीनी फ़र्म की ओर से इन विमानों की मरम्मत एवं इन्हे चालू करने के लिए भेजे गए इंजीनियरों को भी अक्षम बताया था। पाकिस्तानी अधिकारियों ने चीनी फ़र्म को कहा है कि इस गंभीर संकट से निपटने के लिए उसे पेशेवरों का एक बेहतरीन एवं प्रशिक्षित समूह भेजने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles