टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच को आस्ट्रेलिया से निकाला, दुबई पहुंचे टेनिस जगत से बड़ी ख़बर आ रही है कि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को टीकाकरण न कराने के कारण आस्ट्रेलिया से निकाल दिया गया है।
टेनिस दिग्गज और दुनिया के नंबर एक खिलाडी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया से निकाले जाने के बाद आज दुबई पहुंचे हैं। उन्होंने अमीरात के विमान से 13 घंटे से अधिक समय की उड़ान के बाद मेलबर्न से दुबई का सफ़र तय किया।
हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि वह दुबई से कहां जाएंगे, नोवाक जोकोविच ने 2020 में यहीं ख़िताब जीता था और अभी दुबई ड्यूटी फ़्री टेनिस टूर्नामेंट 14 फ़रवरी से पहले शुरू नहीं होगा।
दुबई में यात्रियों के लिए टीका लगवाना ज़रूरी नहीं है, लेकिन उन्हें यात्रा से पहले RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, 9 बार के आस्ट्रेलियाई ओपन और 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच का आस्ट्रेलिया का वीज़ा 2 बार रद्द हो गया क्योंकि कोविड टीकाकरण के कड़े नियमों में मेडिकल छूट के लिए वह ज़रूरी मानदंडों पर खरे नहीं उतरे थे।
जैसाकि पूरा विश्व कोविड की ख़तरनाक बीमारी से जूझ रहा है। इस महामारी फैलने के बाद पूरी दुनिया में कोविड की रफ़्तार को रोकने और फिर से उसकी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए कड़े नियमों को बनाए गए हैं, साथ ही टीकाकरण अभियान को तेज़ी से चलाया जा रहा है। इसी कोविड महामारी से बचने के लिए बनाए गए मानदंडों पर खरे नहीं उतरने को लेकर विश्व न. 1 टेनिस खिलाड़ी के वीज़ा को रद्द किया गया।