तालिबान का दावा , पंजशीर घाटी में लगाई सेंध पंजशीर घाटी अफगानिस्तान का अभेद्य दुर्ग रहा है।
तालिबान ने दावा किया है कि उसके लड़ाके पंजशीर घाटी में प्रवेश करने में सफल रहे हैं। तालिबान का कहना है कि उसके लड़ाके पंजशीर घाटी में घुसने में सफल रहे हैं।
हालांकि पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे तथा तालिबान के विरुद्ध प्रतिरोध कर रहे अफगान बलों के नेता अहमद मसूद ने तालिबान के इस दावे का खंडन किया है।
अफगानिस्तान के तुलु न्यूज चैनल के अनुसार तालिबान के नेताओं का कहना है कि बातचीत का रास्ता भी खुला हुआ है। वहीं दूसरी और अफगानिस्तान में गहराते संकट के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई है।
व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिका ने 14 अगस्त के बाद से अब तक काबुल एयरपोर्ट से 111900 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। काबुल एयरपोर्ट पर 27 अगस्त को हुए धमाके के बाद से अब तक 6800 लोगों को अमेरिका निकाल चुका है।
अफगानिस्तान से अमेरिका और सहयोगी देशों के निकलने के बाद तालिबान हर उस जगह को अपने नियंत्रण में लेता जा रहा है जहां अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के सैन्य कर्मी तैनात थे।
तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे के पास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना शुरू कर दिया है। काबुल एयरपोर्ट के पास हुए बम धमाकों और बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के बाद तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट के आसपास अपने लड़ाकों को भारी संख्या में तैनात कर दिया है।
31 अगस्त को अफगानिस्तान से अमेरिका के अंतिम सैनिक की रवानगी के साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा हो जाएगा।