तालिबान सब देशों से राजनैतिक एवं अच्छे संबंधों का इच्छुक

तालिबान सब देशों से राजनैतिक एवं अच्छे संबंधों का इच्छुक

तालिबान ने दुनिया भर से अच्छे रिश्तों की दुहाई देते हुए कहा है कि हम सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं. तालिबान विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम दुनियाभर से आर्थिक राजनैतिक एवं मधुर डिप्लोमेटिक रिश्ते चाहते हैं. हम दुनिया के साथ क़दम से क़दम मिला कर चलने के इच्छुक हैं.

ताशकंद में अफ़ग़ानिस्तान को लेकर हो रही अंतर्राष्ट्रीय बैठक के बीच पत्रकारों से बात करते हुए तालिबान की अंतरिम सरकार में विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तक़ी ने कहा कि हम दुनिया भर के साथ आर्थिक, राजनैतिक एवं डिप्लोमेटिक रिश्ता रखने के लिए तैयार हैं.

तालिबानी विदेश मंत्री ने कहा कि आज पूरा अफ़ग़ानिस्तान एक सरकार के नियंत्रण में है दुनिया इस अवसर से फायदा उठाए और अफ़ग़ानिस्तान में निवेश कर सकती है.

अमीर खान मुत्तक़ी ने कहा कि ताशकंद बैठक में, अर्थव्यवस्था, ट्रांज़िट और मध्य और दक्षिण एशिया को जोड़ने में अफ़ग़ानिस्तान की भूमिका, तुर्मुज़ -मज़ारे शरीफ़-काबुल-पेशावर रेलवे समेत कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

उज़्बेकिस्तान पहुंचे हुए तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तक़ी ने ताशकंद में अंतर्राष्ट्रीय बैठक के दौरान, उज़्बेकिस्तान के विदेश मंत्री व्लादिमीर नारफ और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सलाहकार और विदेश नीति मामलों राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि अब्दुल अज़ीज़ कामेलोव से भी मुलाकात की.

बता दें कि तालिबान प्रतिनिधिमंडल और लगभग 20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ अफगानिस्तान मुद्दे पर ताशकंद में दो दिवसीय बैठक आज और कल इस शहर में होगी. तालिबान प्रतिनिधिमंडल और लगभग 20 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा इस बैठक में कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी भाग ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles