सऊदी अरब, अब मक्का में चला बुलडोज़र, 22 बस्तियां उजाड़ी
सऊदी अरब सराकर ने जेद्दाह शहर के मक्का क्षेत्र में कठोर कार्रवाई करते हुए 22 बस्तियों को हटा दिया गया है.
कहा जा रहा है कि मक्का के अमीर खालिद अल फैसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मक्का के मुकर्रमा क्षेत्र से इन बस्तियों को हटाने के फैसले पर मोहर लगाई गई थी.
खालिद अल फैसल की ओर से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि हमें शहर में 34 से अधिक बस्तियों को हटाने का फैसला किया है और अभी सिर्फ 22 बस्तियों को हटाया गया है.
45 लाख की आबादी वाला जेद्दाह सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. हज के लिए हर साल मक्का जाने वाले लाखों लोगों के लिए यह शहर एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र और प्रवेश द्वार है.
पिछले साल फरवरी में जेद्दाह नगर निगम की ओर से शहर में कई स्थानों पर मलिन बस्तियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने की घोषणा की गई थी. अभी तक नगर निगम की ओर से जो भी कार्रवाई की गई है वह शहर के दक्षिणी भाग में हुई है.
सऊदी सरकार की ओर से चलाये गए इस अभियान से लोगों में भारी रोष फैला हुआ है . स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हम सऊदी अधिकारियों की ओर से की गई इस कार्रवाई से हैरान हैं, हमे इतना भी समय नहीं दिया गया कि हम यह इलाक़ा छोड़ कर कहीं और शिफ्ट हो सकें.
सऊदी सरकार इन बस्तियों को हटाकर यहाँ बड़ी सरकारी परियोजनाओं पर काम करना चाहती है. अभी तक 10 बस्तियों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है जबकि कई बस्तियों में कार्रवाई जारी है.
कहा जा रहा है कि अकेले जेद्दाह में सऊदी सरकार ने 60 से अधिक बस्तियों को चिन्हित किया है जिन्हे हटाया जाना लगभग तय है.