यूक्रेन और नैटो से बढ़ते तनाव के बीच रूस ने युद्धपोत भेजें

 

रूस ने यूक्रेन के साथ बढ़ते तनाव के बीच क्रीमिया के आसपास विदेशी युद्धपोत और जहाजों की आवाजाही को कम करते हुए अपने सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार जर्मन न्यूज़ एजेंसी DW ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिससे पता लग रहा है कि रूस कैस्पियन सागर में भारी स्तर पर अपनी जल सेना को तैनात कर चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार रूस ने दो बड़े युद्धपोत और 15 युद्धक नौकाएँ काले सागर में भेजी हैं। रूस ने यूक्रेन और पश्चिमी जगत से बढ़ते तनाव के बीच इस क्षेत्र में अपने 15 जंगी जहाज़ भेजे हैं। रूस ने यह कदम ऐसी अवस्था में उठाया है जब यूक्रेन ने क्रेमलिन को अपनी सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ाने का आरोप लगाया है जिसे रूस ने सिर्फ एक रक्षा अभ्यास का नाम दिया है।

रूस की जल सेना ने इंटरफॉक्स से कहा कि यह नौकाएं और युद्धपोत क्रीमिया के कर्च जलडमरू से गुजर चुकी हैं। इन जहाजों में रूस के दो युद्धपोत भी हैं जो भारी सैन्य संसाधन जैसे टैंक और दूसरे भारी हथियार ले जाने की क्षमता रखते हैं। रूस रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना के इस अभ्यास के कारण क्रीमिया के आसपास विदेशी जहाजों की आवाजाही थोड़े दिनों के लिए प्रभावित होगी लेकिन सामानों के लाने ले जाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। दूसरी ओर अमेरिका ने काले सागर में अपने जहाजों की तैनाती को रूस की शिकायत के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles