रूस-यूक्रेन संकट के बीच पुतिन और शी जिनपिंग करेंगे बीजिंग में मुलाकात

रूस – यूक्रेन संकट के बीच पुतिन और शी जिनपिंग करेंगे बीजिंग में मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन पहुंच रहे हैं।

रूस – यूक्रेन संकट के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात होगी। रूस और पश्चिमी देशों के बीच जारी तनाव के बीच पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

यह पिछले 2 साल में पहला अवसर होगा जब शी जिनपिंग किसी वैश्विक नेता की मेजबानी करते हुए आमने-सामने बैठक करेंगे। रूस के राष्ट्रपति भवन के एक शीर्ष सलाहकार ने हाल ही में प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि पुतिन और शी जिनपिंग अपने-अपने देशों के संयुक्त बयान जारी करने से पहले सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर आम विचारों को दर्शाने के लिए राजधानी में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद दोनों नेता शुक्रवार शाम को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

याद रहे कि यूक्रेन को लेकर इन दिनों रूस का अमेरिका ओर उसके पश्चिमी घटकों के साथ तनाव अपने चरम पर पहुँच चुका है। वहीँ ताइवान और दक्षिणी चीन सागर को लेकर अमेरिका और चीन भी आमने सामने हैं।

यूक्रेन की सीमा के नजदीक रूस के एक लाख से अधिक सैनिक तैनात करने के बाद यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका बढ़ गई है। हालांकि रूसी अधिकारी इस बात पर जोर देते रहे हैं कि यूक्रेन पर आक्रमण करने की रूस की कोई मंशा नहीं है।

अमेरिका ने भी इस तनाव को और हवा देते हुए यूरोप में अपने अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की घोषणा की है। पेंटागन ने कहा कि 2,000 अमेरिकी सैनिकों को उत्तरी कैरोलिना से पोलैंड और जर्मनी भेजा जाएगा और जर्मनी में पहले से ही 1,000 और रोमानिया जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles