म्यांमार, हालात बेकाबू, जनता ने भारत से मांगी मदद

म्यांमार में सरकार का तख्तापलट कर सत्ता पर सेना के क़ब्ज़ा करने के बाद से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कुछ मीडिया धड़ों में कहा जा रहा है कि म्यांमार सेना और पुलिस लोगों को सीधे गोली मार रही है। प्रदर्शनकारियों रात में घरों से उठा लिया जा रहा है। प्रदर्शनकारी जान जाने के डर से भारत में शरण ले रहे है। सेना पर विश्व समुदाय के दबाव का भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो सीधे सीधे लोगों को गोली मार रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार में सेना ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है 2 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

म्यांमार में एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद से ही लोग सड़कों पर हैं। पहले तो लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सेना चुप रही मगर अब सेना ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ फायरिंग करना शुरू कर दिया है। लोगों के ऊपर खुलेआम गोलियां चलाई जा रही हैं उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं।

हजारों लोगों को बंदी बनत्य जा चुका है, लोगों में डर है, प्रदर्शनकारी सेना की डर से भारत भागने लगे हैं। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारी भागकर भारत आ चुके हैं। म्यांमार के लोग भागकर मिजोरम आ रहे हैं। मिजोरम में भारतीय अधिकारियों के मुताबिक म्यांमार से भागकर भारत आने वाले लोगों को एक सामुदायिक भवन में ठहराया गया है। वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से म्यांमार के प्रदर्शनकारियों के लिए खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है।

म्यांमार से भागकर भारत आने वाले प्रदर्शनकारी भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं। नई दिल्ली में म्यांमार के रिफ्यूजी हाथों में बैनर लिए प्रधानमंत्री से मदद मांग रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की अपील है कि भारत म्यांमार में सेना की कार्रवाई में दखल दे और म्यांमार में सेना जो खूनी खेल खेल रही है उससे जनता को मुक्ति दिलवाए।

संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के स्थायी प्रतिनिधि क्रिस्टीन श्रानेर बर्गनर ने दुनिया के सभी देशों से म्यांमार में दखल देते हुए म्यांमार को सेना की बर्बरता से आजादी दिलाने की मांग की है। उन्होंने UN में सदस्य देशों से अपील करते हुए कहा है कि म्यांमार में तत्काल सामूहिक कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।

दुनिया आखिर कब तक म्यांमार सेना पर चुप रहेगी और म्यांमार की सेना को कितना आगे तक जाने की इजाजत दी जाएगी। यूनाइटेड नेशंस में म्यांमार के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा है कि म्यांमार में अभी तक 50 से ज्यादा बेगुनाह लोगों की हत्या सेना कर चुकी है और अगर जल्द कुछ नहीं किया गया तो सैकड़ों लोगों की हत्या और की जाएगी। उन्होंने कहा कि म्यांमार सेना की कार्रवाई में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं।

दूसरी ओर म्यांमार से लोगों के भारत भागने की घटना के बाद म्यांमार सेना ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी है। म्यांमार सेना ने भारत और म्यांमार के बीच ‘दोस्ताना संबंध’ का हवाला देते हुए उन आठ पुलिसकर्मियों को वापस करने की अपील की है, जिन पर भारत भागने का शक है। म्यांमार सेना के अनुसार ‘दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध कायम रहे, इसीलिए आपसे गुजारिश है कि जो आठ पुलिसकर्मी आपके देश में पहुंचे हैं, उन्हें म्यांमार को सौंप दिया जाए।

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *