मैक्सिको बदला लेने के लिए ड्रग ट्रैफिकिंग गैंग ने की 19 लोगों की हत्या

मैक्सिको बदला लेने के लिए ड्रग ट्रैफिकिंग गैंग ने की 19 लोगों की हत्या

मैक्सिको में आपसी गैंग वॉर के चलते एक ड्रग ट्रैफिकिंग गैंग ने 19 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है । मैक्सिको में हुई गोलीबारी की इस घटना में अभी तक 19 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने मैक्सिको में हुई भीषण गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बदला लेने के लिए एक गैंग ने 19 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना मिचोआकेन राज्य के लास टीनाजस शहर में सामने आई है जहां उत्सव में भाग लेने आये लोगों पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 19 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

स्थानीय लोगों के बुलाने पर पुलिस अधिकारी स्थानीय समय अनुसार 10:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय से कहा गया है कि घटनास्थल से 19 शवों को बरामद कर लिया गया है। मरने वालों में 16 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। इस घटना में कई अन्य लोग घायल भी हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरक्षा सचिव के कार्यालय से कहा गया है कि संबंधित अधिकारी इस घटना के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। हालांकि अभी तक सुरक्षा अधिकारियों ने गोलीबारी की वजह नहीं बताई है बता दें कि मिचोआकेन और गुआनाजुआतो मैक्सिको के दो सबसे हिंसाग्रस्त राज्य हैं। यहां हिंसा का मुख्य कारण ट्रग्स ट्रैफिकिंग और अन्य अवैध गतिविधियां हैं जिनकी वजह से यहां आए दिन गैंग्स वॉर होता रहता है।

मैक्सिको का मिचोआकन दुनिया का सबसे बड़ा एवोकैडो उत्पादक क्षेत्र भी है। 1 महीने पहले भी यहां एक जबरदस्त हमला हुआ था जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका ने यहां काम करने वाले अपने निरीक्षकों को खतरों की वजह से वापस बुलाते हुए एवोकैडो के निर्यात पर भी रोक लगा दी थी।

पिछले महीने हुए भीषण हमले का कारण भी स्थानीय अधिकारियों ने आपसी रंजिश बताया था। स्थानीय डिप्टी सिक्योरिटी मिनिस्टर मेजिया ने कहा था कि यह घटना आपसी रंजिश और बदले की भावना के चलते की गई है। बता दें कि मेक्सिको में 2006 से ही हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। सरकार की ओर से ड्रग्स विरोधी अभियान शुरू करने के बाद से अब तक 3,40,000 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें से अधिकतर हत्या अपराधियों के बीच आपसी संघर्ष के कारण हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles