हेलीकॉप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री समेत 9 लोग शहीद
तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। वे 63 साल के थे। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी दी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। इसमें राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में सभी मारे गए। ईरान में लोग लोग इब्राहीम रईसी के लिए सड़कों पर आकर दुआएं मांग रहे थे। पूरा ईरान एकजुट नजर आ रहा है।
वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहले ही ईरानियों को दिलासा देते हुए कहा था कि, देश चलाने के मामलों में कोई रुकावट नहीं आएगी। 63 वर्षीय रईसी 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे। पद संभालने के बाद उन्होंने विश्व शक्तियों के साथ परमाणु वार्ता में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने भारत से रिश्तों को और बेहतर किया। हाल ही में चाबहार पर भारत-ईरान समझौता इसका उदाहरण है। पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। हादसे के समय हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी, अमीर-अब्दुल्लाहियन के अलावा पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज़ शहर के इमाम-ए-जुमा मोहम्मद अली अल-ए हाशिम और कई क्रू मेंबर थे।
इब्राहीम रईसी ईरान के काबिल नेताओं में से एकथे। उनके नेतृत्व में ईरान ने ग़ाज़ा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इज़रायल पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया है। रईसी ने इज़रायल के विरुद्ध फ़िलिस्तीनियों का खुलकर समर्थन किया। ईरान एक अकेला इस्लामिक देश है जो शुरू से मज़लूम फिलिस्तीनियों के लिए यूएन समेत सभी जगहों पर आवाज़ बुलंद कर चुका है। इब्राहीम रईसी ने कुछ दिनों पहले पकिस्तान की यात्रा की थी। वहां पर भी उन्होंने ग़ाज़ावासियों के जनसंहार पर इज़रायल की खुलकर आलोचना की थी।
हेलीकॉप्टर ने रविवार को पूर्वी अजरबैजान में हार्ड लैंडिंग की थी। यानी मौसम खराब होने की वजह से पहाड़ी पर गिर गया था। ईरान रेड क्रिसेंट के प्रमुख पीर हुसैन कोलिवांड ने सरकारी टीवी को बताया, “हम मलबा देख सकते हैं और स्थिति अच्छी नहीं लग रही है। हेलीकॉप्टर के यात्रियों में जीवित होने के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।” रेड क्रिसेंट के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दो किलोमीटर की दूरी से विमान का मलबा देखा है।