हूती विद्रोहियों ने जहाज़ हाईजैक करने का वीडियो जारी किया

हूती विद्रोहियों ने जहाज़ हाईजैक करने का वीडियो जारी किया

इज़रायल-हमास जंग के बीच हूती लड़ाकों ने रविवार देर शाम लाल सागर से एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाइजैक कर लिया था। इसके एक दिन बाद यानी सोमवार देर शाम हूती ने शिप हाइजैक करने का 2 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हूती लड़ाके एक हेलिकॉप्टर से जहाज पर कूदते दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथों में बंदूकें नजर आ रही हैं।

विद्रोही एक हेलीकॉप्टर पर आये थे जो जहाज के डेक पर उतरा, जहां कोई नहीं था। फिर नारे लगाते हुए और गोलियां चलाते हुए, वे व्हीलहाउस और नियंत्रण केंद्र पर कब्ज़ा करते हुए, डेक के पार भागते हैं। वीडियो में दिख रहे क्रू के कुछ सदस्य पूअपने हाथ ऊपर करते नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने समुद्री सुरक्षा कंपनी अंब्रे और एक यमनी समुद्री स्रोत के हवाले से बताया कि जहाज को फिर से होदेदा प्रांत के यमनी बंदरगाह सलीफ बंदरगाह पर भेज दिया गया है।

हूती के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल-सलाम ने रविवार को एक्स, पर पोस्ट किए गए एक बयान में, जब तक इज़रायल अपने गाजा अभियान को रोक नहीं देता, तब तक और समुद्री हमलों का वादा किया। बहामास-फ्लैग वाला ये जहाज विभिन्न देशों के लगभग 25 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा था। इसका स्वामित्व एक ब्रिटिश कंपनी के पास है, जो इजरायली टाइकून अब्राहम “रामी” उन्गर से जुड़ी है।

हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में इज़रायल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाने की कसम खाई है। हूती सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली अल-मोशकी ने बताया, “इज़रायली जहाज हमारे लिए कहीं भी वैध लक्ष्य हैं…और हम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। बता दें कि,ये जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था। हूती विद्रोहियों ने इसे इजरायली जहाज समझ कर हाइजैक किया था। हालांकि, बाद में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों के दावे का खंडन किया कि हाइजैक किया गया जहाज उनका है।

हूती विद्रोही जिस हेलिकॉप्टर से जहाज पर कूदते हैं उस पर फिलिस्तीन का झंडा बना हुआ है। लड़ाकों को जहाज पर उतारने के बाद हेलिकॉप्टर वहां से तुरंत निकल जाता है। जिस वक्त हूती लड़ाके जहाज पर उतरते हैं उस वक्त वहां कोई गार्ड या जहाज का कोई क्रू मेंबर मौजूद नहीं था। हूती लड़ाके कार्गो शिप पर उतरने के बाद अपनी पॉजिशन लेते हैं और हवा में फायरिंग करते हैं। उस वक्त भी कोई जहाज से नहीं निकलता है। इसके बाद हूती शिप के ऑपरेटिंग एरिया का दरवाजा खुलवाते हैं और वहां मौजूद क्रू को बंदूकों को डर दिखाकर एक तरफ जाने को कहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles