चार देशों ने बनाया नया I2U2 ग्रुप, अगले माह होगी पेहली बेठक
भारत, इस्राइल, यूएई और अमेरिका ने मिलकर I2U2 का एक नया ग्रुप बनाया है जो 13 से 16 जुलाई तक बाइडन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित कीया जायगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्य काल में और उनकी सरकार दुनियाभर में अमेरिकी गठबंधनों को फिर से सक्रिय और पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है। जिस के लिए वह भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का एक नया ग्रुप बनाया है जिक पेहला ऑनलाइन शिखर सम्मेलन अगले महीने आयोजित किया जाएगा । व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ‘आई2यू2′ मे चार देश भारत, इस्राइल, अमेरिका और यूएई शामिल हैं और अगले महीने आयोजित होने वाले इस ऑनलाइन शिखर सम्मेलन यह चार देश जिसका नाम ‘आई2यू2′ रखा गया है सब इस में हिस्सा लेंगे और खाद्य सुरक्षा संकट तथा सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर वार्ता करेंगे।
जो बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री मोदी, इस्राइली प्रधानमंत्री बेनेट और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ इस अनूठी बैठक करने को बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि चार देशों का यह सम्मलेन जो 13 से 16 जुलाई तक बाइडन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान बाइडन इस्राइल, वेस्ट बैंक तथा सऊदी अरब की यात्रा करेगें और पूरे क्षेत्र में और उसके बाहर कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे। अधिकारी ने कहा बाइडन की यात्रा का पहला पड़ाव इस्राइल है। बता दें कि बाइडन की बतौर राष्ट्रपति इस देश का यह पहला सफर होगा । करीब 50 वर्ष पहले एक युवा सांसद के तौर पर वह इस्राइल गए थे।