जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को गोली मारी, हालत गंभीर
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी गयी है जिस कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
शिंजो आबे को गोली लगने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना जापान के नारा शहर की है. घटनास्थल पर मौजूद एक रिपोर्टर ने कुछ ऐसा सुना जो बंदूक की गोली की तरह लग रहा था और उनके शरीर से खून बहते देखा गया. शुरुआती खबरों में कहा गया है कि हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जापान की न्यूज एजेंसी एनएचके ने यह खबर देते हुए कहा है कि आबे की हालत गंभीर है. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी जापान के नारा शहर में वे भाषण के दौरान गिर गए. द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार भाषण के दौरान पूर्व पीएम को हमलावर ने पीछे से गोली मारी. यह हमला शुक्रवार सुबह हुआ. पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
नारा शहर में चुनाव प्रचार कर आबे एक सभा को संबोधित कर रहे थे जब उन्हें हमले का निशाना बनाया गया. पुलिस ने हमलावर यामागामी तेतसुया (41) को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से एक बंदूक भी बरामद की गई है. आशंका है कि इसी बंदूक से हमलावर ने गोली दागी.
बता दें कि रविवार को जापान में उच्च सदन के चुनाव होने हैं. आबे नारा शहर में चुनाव प्रचार के तहत सभा कर रहे थे. घटनास्थल के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैंजिसमे घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति दिखाई दे रही है.
कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ गया. आबे के अचानक गिरने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां गोली चलने जैसी आवाज सुनी. एनएचके वर्ल्ड न्यूज के अनुसार आबे को दिल का दौरा भी पड़ा. उन्हें काशीहारा के नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया.