यूएई के पांच सैन्य विमान दो सप्ताह के भीतर इस्राईल पहुंचे

यूएई के पांच सैन्य विमान दो सप्ताह के भीतर इस्राईल पहुंचे

आधिकारिक इस्राईली टेलीविजन चैनल कान ने बताया कि यूएई वायु सेना से संबंधित एक मालवाहक विमान इस्राईली सैन्य अड्डे नेटिविम पहुंचा है।

चैनल के सैन्य संवाददाता अति ब्लूमेंथल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की कि यूएई वायु सेना से संबंधित पांच मालवाहक विमान पिछले दो हफ्तों में इस्राईल में उतरे हैं। ब्लूमेंथल ने उल्लेख किया कि अमीराती कार्गो विमानों का आगमन हवाई रक्षा प्रणालियों की खरीद पर अबू धाबी और तेल अवीव के बीच एक गुप्त समझौते के कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है।

ब्लूमेंथल ने कहा कि यमन से हौसी हमले यूएई की मुख्य चुनौतियों में से एक हैं इसलिए यूएई वायु रक्षा प्रणालियों से निपटने की तैयारी कर रहा है। चैनल के सैन्य संवाददाता ने कहा कि पिछले साल इस्राईल के सैन्य उद्योग ने उन देशों के साथ एक समझौता किया जिन्होंने हथियारों के निर्यात के लिए $ 800 मिलियन मूल्य के सामान्यीकरण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए।

इस्राईल ह्यूम अखबार ने दो महीने पहले बताया था कि इस्राईल ने संयुक्त अरब अमीरात के आयरन डोम और मैजिक वैंड वायु रक्षा प्रणालियों को खरीदने के अनुरोध को खारिज कर दिया था। बता दें कि हाल ही में दुबई में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल की एक मंत्री स्तरीय बैठक हुई है। इस गठबंधन में संयुक्त अरब अमीरात, मोरक्को, बहरैन, फ्रांस, इटली, स्पेन, सेनेगल, सिंगापुर स्लोवाकिया नीदरलैंड समेत इस्राईल ने भी भाग लिया था। इस गठबंधन ने सभी राष्ट्रीय सीमाओं से पर संगठित अपराध से निपटने एवं आतंकवाद के विरुद्ध पर चर्चा की थी। 2020 के आखिर में संयुक्त अरब अमीरात, सूडान, बहरैन और मोरक्को ने इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य करते हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles