ज़ेलेंस्की ने भरी हुंकार, किसी भी हालत में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे
इस समय यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई हैं। किसी देश के लोग वहां फंसे अपने नागरिकों की स्थिति और उनकी वापसी की ख़बर को जानने के लिए बेताब हैं तो किसी देश के लोग किसी और वजह से नज़रें जमाए हैं।
रोज़ाना सैकड़ों धमाकों और गोलीबारी के बीच यूक्रेन के लोगों का जीवन थम सा गया है, जहां कुछ देशों ने रूस को हमले का दोषी मानते हुए रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए तो वहीं कुछ देशों ने इस पूरे मामले के पीछे अमेरिका और पश्चिमी देशों को बताया।
युद्ध बहरहाल कोई नहीं चाह रहा है जहां रूस ने अपनी कुछ शर्तों पर हमले रोकने की बात कही तो वहीं यूक्रेन ने हमले रोकने के बाद बातचीत की बात कही। और अब ऐसे में ख़बर आ रही है कि व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेगा और क़ब्ज़ा करने वालों को कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन राष्ट्र ने एक सप्ताह कर भीतर दुश्मन की उन सभी योजनाओं और नीतियों को नाकाम कर दिया है जो पिछले कई वर्षों से थी। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की जनता का देशप्रेम बताते हुए कहा कि यूक्रेनी, अपने शहरों पर क़ब्ज़ा करने का इरादा रखने वालों के ख़िलाफ़ ख़ाली हाथ सड़कों पर उतर चुके हैं।