इराक पर अतिक्रमण शुरू होने के बाद से चलें युद्ध अपराध के मुक़दमे
रूस ने अमेरिका के आरोपों पर ज़ोरदार पलटवार करते हुए कहा है कि पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोप लगाने से पहले अमेरिका को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
रूस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि युद्ध अपराध के मुक़दमे चलें लेकिन इसकी शुरुआत इराक पर अतिक्रमण से शुरू होना चाहिए।
बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उपनगर बूचा से रूसी सेना की वापसी के बाद वहां से बड़ी संख्या में शव बरामद हुए हैं। यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने रूस पर जनसंहार के आरोप लगाते हुए दावा किया था कि बूचा में सामूहिक क़ब्रें मिली हैं। हालांकि रूस लगातार इन आरोपों का खंडन करता रहा है और उसका कहना है कि रूसी सेना के इस क्षेत्र से निकलने के तीन-चार दिन बाद पश्चिमी देशों ने यह नया ड्रामा रचा है।
बूचा में सामूहिक कब्र मिलने की ख़बरों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुतिन के खिलाफ जबानी हमले तेज करते हुए कहा कि पुतिन युद्ध अपराधी हैं। अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यूक्रेन युद्ध जारी रखने के लिए धन इकट्ठा करना मुश्किल हो रहा है। पुतिन यूक्रेन युद्ध के लिए धन जुटाने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के पुतिन को युद्ध अपराधी एवं उनके खिलाफ मुक़दमा चलाये जाने के बयान पर पलटवार करते हुए रूस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि युद्ध अपराध के लिए मुक़दमे ज़रुरु चलें लेकिन इसके लिए हमे शुरुआत इराक पर अमेरिकी अतिक्रमण से करना होगी।