फ्रांस सरकार ने दिया मस्जिद पर ताला लगाने का आदेश, इमाम पर कट्टरवाद का आरोप

फ्रांस सरकार ने दिया मस्जिद पर ताला लगाने का आदेश, इमाम पर कट्टरवाद का आरोप पेरिस से उत्तर की ओर लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ब्यूवैस नामक शहर में स्थित एक मस्जिद पर फ्रांस सरकार ने ताले लगाने के आदेश दिए हैं।

फ्रांस सरकार ने कट्टरवाद के विरुद्ध संघर्ष के नाम पर देश के उत्तरी हिस्से में स्थित इस मस्जिद को बंद करने का फरमान दिया है। मस्जिद पर ताला लगाने का कारण मस्जिद के इमाम के भड़काऊ उपदेशों को बताया जा रहा है। आरोप है कि इस मस्जिद के इमाम ने अपने भाषण में नफरत को भड़काया था और जिहाद का बचाव किया था।

दिलचस्प बात यह है कि इस मस्जिद के इमाम ने हाल ही में इस्लाम धर्म स्वीकार किया था।

स्थानीय अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार यह मस्जिद पेरिस के उत्तर में करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ब्यूवैस नामक शहर में स्थित है। मस्जिद अगले 6 महीनों तक बंद रहेगी। इस मस्जिद का इमाम नफरत भरे उपदेश देता है और लोगों को हिंसा तथा जिहाद के लिए उकसाता है।

याद रहे कि फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डरमानिन ने 2 सप्ताह पहले ही कहा था कि इस मस्जिद को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गृह मंत्री ने कहा था कि मस्जिद का इमाम अपनी तकरीरों में समलैंगिकों, यहूदियों एवं ईसाइयों को निशाना बना रहा था और हमें यह बात स्वीकार्य नहीं है।

मस्जिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से पहले स्थानीय अधिकारी 10 दिनों तक सूचना इकट्ठा करने के लिए बाध्य है लेकिन मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार यह मस्जिद अब 2 दिनों के अंदर अंदर बंद कर दी जाएगी। स्थानीय समाचार पत्र ने इसी महीने एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि इस मस्जिद के इमाम ने हाल ही में इस्लाम धर्म स्वीकार किया था।

फ्रांस सरकार के इस निर्णय पर मस्जिद का रखरखाव करने वाले समिति के वकील सलीम बुलाकी ने कहा है कि मस्जिद को बंद करने के आदेश के खिलाफ अगले 48 घंटों में वह कोर्ट में अर्जी दायर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मस्जिद का इमाम अपने उपदेशों में जिहाद को कर्तव्य बताता था और पश्चिमी देशों के खिलाफ लड़ने वाले लोगों को हीरो की उपाधि देता था। इस इमाम ने कई बार अपने बयान में गैर मुस्लिमों को दुश्मन कहते हुए संबोधित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles