रूस की दो टूक , यूरोप की हर हरकत का जवाब देंगे
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को 40 दिन से अधिक हो चुके हैं। इसी बीच यूरोपीय देश एक के बाद एक रूस के खिलाफ कदम उठा रहे हैं। फ़्रांस और जर्मनी के बाद अब इटली और डेनमार्क ने रूस के राजनयिकों को देश से निकल जाने को कहा है।
रूस पर यूरोप के बढ़ते दबाव के बीच इटली और डेनमार्क के अधिकारियों ने खबर देते हुए कहा है कि हमने रूस के कई राजनयिकों को देश से निकल जाने के लिए कहा है। राइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इटली और डेनमार्क ने यह निर्णय यूक्रेन के बूचा शहर में सामूहिक क़ब्रें मिलने के बाद लिया है।
बूचा में मिलने वाली सामूहिक क़ब्रों और आम नागरिकों के संहार के मामले में रूस कहता रहा है कि यह पश्चिमी जगत का प्रोपगंडा वार है। यूरोप के कुछ देशों से अपने राजनयिकों को निकाले जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूरोपीय देश बहानेबाजी करते हुए हमारे राजनयिकों को अपने यहां से निकाल रहे हैं लेकिन रूस बिना किसी संकोच के जवाबी कार्यवाही करेगा और इन हरकतों का उचित जवाब देगा।
फ्रांस से रूसी राजनयिकों को निकाले जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम फ्रांस की इस हरकत का जवाब देंगे। रूस के उप विदेश मंत्री एलेग्जेंडर ने कहा कि पश्चिमी देश एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार रूस के राजनयिकों को अपने देशों से निकाल रहे हैं। पश्चिमी देशों का यह काम दोनों पक्षों के संबंधों को लंबे समय तक प्रभावित करेगा।
बता दें कि इटली और डेनमार्क से पहले फ्रांस और जर्मनी ने रूस के राजनयिकों को देश से निकल जाने के लिए कहा था। बता दें कि बूचा शहर की घटना पर रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा था कि एक बार फिर कीव के शहर में बनावटी हमले का ढोंग शुरू कर दिया गया है। यह ड्रामा उस समय शुरू हुआ जब रूसी सेना एक समझौते और आपसी तालमेल के बाद इस इलाक़े से निकल चुकी है। रूसी सेना के निकल जाने के कुछ दिन बाद यहां एक ड्रामा किया गया जिसे यूक्रेन के अधिकारियों एवं उनके पश्चिमी समर्थकों के माध्यम से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा