रूस ने किया खेर्सोन पर क़ब्ज़ा, मेयर की अपील सेना का विरोध न करे जनता

रूस ने किया खेर्सोन पर क़ब्ज़ा, मेयर की अपील सेना का विरोध न करे जनता

यूक्रेन के बड़े शहर खेर्सोन पर रूस का पूर्ण नियंत्रण हो गया है। रूस के आगे यूक्रेन के इस पहले शहर ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है। दस लाख यूक्रेन वासी देश छोड़कर भाग चुके हैं। वहीं रूस ने यूक्रेन को तगड़ा झटका देते हुए तीन लाख की आबादी वाले खेर्सोन शहर पर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया है।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच इसी शहर में नाटो समर्थित युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया था। नाटो समर्थित युद्ध अभ्यास का मेजबान रहे इस शहर पर रूस का कब्जा करना एक महत्वपूर्ण सामरिक बढ़त बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि रूस राजधानी कीव पर क़ब्ज़े की फिराक में है ताकि सरकार को पद मुक्त किया जा सके।

बुधवार देर रात यूक्रेन के क्षेत्रीय अधिकारी लखुता ने कहा कि खेर्सोन शहर के सभी हिस्सों में रूसी सेना मौजूद है। यहां 3 दिनों से घेराबंदी की गई जिस कारण खाने के सामान और ज़रूरी दवाओं की कमी पड़ गई। शहर के मेयर ने ऐलान किया है कि वह रूसी सेना के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

खेर्सोन के मेयर ने फेसबुक पोस्ट पर कहा कि रूसी सेना से कोई वादा नहीं किया गया लेकिन हम कर्फ्यू और प्रतिबंधों को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह रूसी सैनिकों से मुक़ाबला न करें। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जो झंडा लहरा रहा है वह यूक्रेन का ही है और उसे इसी तरह रखने के लिए इन मांगों को पूरा करना होगा।

बता दें कि रूस तेजी से दक्षिणी यूक्रेन को अपने अधीन ले रहा है। रूसी सेना के दक्षिण के बाद यूक्रेन के उत्तरी हिस्से तक पहुंचने का रास्ता भी साफ हो गया है। मेयर वादिम बॉयचेंको ने बताया कि कई घंटों तक हुई बमबारी के बाद शहर में नागरिकों को बिना रोशनी, पानी या हीटिंग के रहना पड़ रहा है। अब जब कि ठंड का खतरा बढ़ गया है यह बेहद कठिन है।

रूस पर यूक्रेन को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा आज वो केवल हमें बर्बाद करना चाहते हैं। खेर्सोन में मॉस्को की जीत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना के उत्तर, पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन में घुसने और वहां हमले करने के एक हफ्ते बाद हुई है। रूस के सैनिक सैन्य ठिकानों के अलावा राजधानी कीव के साथ साथ रूस के दुसरे बड़े शहर खार्किव में भी हमले कर रहा है जहां अधिकतर लोग रूसी भाषा बोलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles