हॉलैंड मे कोरोना के कारण 15 दिसंबर को लगाए गए लॉकडाउन के विरुद्ध चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया और पुलिस बलो, सुरक्षाकर्मियों और लॉकडाउन का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच होने वाली झड़पों की वजह से एमस्टर्डम जंग का मैदान बन गया ।
पुलिस ने 240 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। प्रशासन द्वारा 15 दिसम्बर से लागू किए गये लॉकडाउन का विरोध करने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का दमन शुरु कर दिया।
हॉलैंड सरकार ने देश में 9 फ़रवरी तक रात 9 बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक कर्फ़्यू लागू कर रखा है जिससे परेशान होकर लोग राजधानी एमस्टर्डम और आएडीहून शहर की सड़कों पर निकल पड़े।
पुलिस कहना है कि प्रदर्शन में शामिल 240 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस द्वारा ताक़त के प्रयोग के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस की एक गाड़ी को आग लगा दी । पुलिस का कहना है कि हमले में कई दुकानों और रेस्त्रां को भी नुक़सान पहुंचा है। राजधानी में होने वाले प्रदर्शनों में कम से कम 1500 लोगों ने भाग लिया था।
याद रहे कि हॉलैंड में,13,540 लोग कोविड-19 के कारण मारे गए हैं जबकि 944,000 लोगों को इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया है।
लॉकडाउन के विरुद्ध प्रदर्शन हुआ हिंसक, युद्ध का मैदान बनी एमस्टर्डम की सड़कें, पुलिस ने किया जमकर बल प्रयोग
