रूस में पसरा जरूरी दवाओं का संकट

रूस में पसरा जरूरी दवाओं का संकट

रूस यूक्रेन के काफी दिनों से जंग चल रही है । जिसका का असर अब मास्‍को में दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से वहां पर दवाओं की भारी मात्रा में कमी हो गई है। हालांकि जानकारों की बात मानी तो जाए ये कमी कुछ समय के ही लिए है।

रूस और यूक्रेन के बीच मास्‍को में अब दवाओं की कमी महसूस की जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए लोग लगातार इस कमी की जानकारी दे रहे हैं। इनमें कहा जा रहा है कि जंग और इसकी वजह से ली पाबंदियों के चलते दवाओं की सप्‍लाई में काफी कमी आई है।

कुछ दवाएं तो ऐसी हो गई हैं जो कहीं भी नहीं मिल पा रही हैं। यह केवल मास्‍को का ही हाल नहीं है बल्कि देश के कई दूसरे शहरों में भी ऐसा ही हाल दिखाई दे रहा है। दवाओं के न मिलने की वजह से मरीजों को भी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल तब है जब रूस में कोरोना महामारी का संकट लगातार बना हुआ है और यहां पर अब भी कोरोना के हजारों में मामले सामने आ रहे हैं।

दवा की तलाश में निकले कजान के रहने वाले लोगो से बातचीत के दौरान बताया कि उनको किसी भी फार्मेसी पर दवा नहीं मिली है। उहोने बताया कि लोग अपने परिजनो के लिए दवा की तलाश करते हुए थक गए हैं ।

वहीं दूसरी तरफ एक्‍सपर्ट और हेल्‍थ आथरिटी का कहना है कि मौजूदा समय में दवाओं की कमी वक़्ती है इस मुश्किल का हल जल्‍द ही तलाश कर लिया जाएगा। इनका कहना है कि लाजिस्टिक सपोर्ट में आई देरी और कमी की वजह से दवाओं की सप्‍लाई रुकी हुई है। इसके अलावा पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का भी असर दवाओं की सप्‍लाई पर पड़ा है । बताया जा रहा है कि हाईक्‍वालिटी मेडिसिन रूस के दवा बाजार से ख़त्म हो गई हैं।

मास्‍को अस्‍पताल की कार्डिक इंटेंसिव केयर यूनिट के हेड डाक्‍टर एलेक्‍सी एरलिख का कहना है कि वह नहीं जानते हैं कि ऐसा क्‍यों हो रहा है । लेकिन आने वाले दिनों में और दवाओं की कमी हो सकती है। खबर के मुताबिक़ मार्च से ही दवाओं में कमी होना शुरू हो गई थी।

पश्चिमी देशों के लगे प्रतिबंधों के बाद रूस काफी हद तक अलग थलग पड़ गया है। पेशेंट्स राइट ग्रुप का कहना है कि मार्च के दूसरे सप्‍ताह से ही दवाइयों की कमी शुरू हो गई थी। इस ग्रुप के प्रमुख जियोतदिन उव्‍येसोव का कहना है कि उन्‍होंने देशभर में इस बारे में जांच की है । उन्‍होंने इस दौरान पाया कि रूस में सबसे अधिक इस्‍तेमाल की जाने वाली करीब दस दवाएं मार्केट में नहीं हैं।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *