फ्रांस में कोरोनावायरस बेकाबू, प्रधानमंत्री भी आए चपेट में

फ्रांस में कोरोनावायरस बेकाबू प्रधानमंत्री भी आए चपेट में यूरोप में एक बार फिर कोरोनावायरस का कहर अपने चरम पर है।

फ्रांस में कोरोना के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं । देश के प्रधानमंत्री जीन कैसटेक्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

फ्रांस में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जीन कैसटेक्स से पहले उनकी बेटी के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी । फ्रांस में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेहद चिंताजनक हैं।

फ्रांसीसी प्रधानमंत्री हाल ही में बेल्जियम दौरे से वापस पलटे हैं । फ्रांस के प्रधानमंत्री के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही बेल्जियम के प्रधानमंत्री भी आइसोलेशन में चले गए हैं । फ्रांस में 24 घंटे के भीतर ही कोरोनावायरस के मामलों में बेहद वृद्धि हुई है जिस कारण जनता के बीच डर और खौफ का वातावरण पाया जा रहा है ।

फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार फ्रांस में पिछले 24 घंटों में ही कोरोना पीड़ितों की संख्या 67 से बढ़कर 1409 हो गई है जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

फ्रांस के कैरेबियाई द्वीप रूप में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य करने तथा रेस्तरां और अन्य स्थानों पर प्रवेश के लिए हेल्थ पास जरूरी करने से नाराज लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा भड़क उठी । हिंसा और दंगा भड़कने के बाद स्कूल बंद कर दिए गए । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस प्रशासन ने दंगों के आरोप में कम से कम 38 लोगों को बंदी बनाया है।

यूरोप के अलावा अफ्रीका में भी कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमित 221721 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनीशिया, इथोपिया और मोरक्को में संक्रमण के मामले सबसे अधिक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles