चीन‌ ने सीमा पर भेजे दिल्ली तक मार करने वाली सीजे-20 मिसाइल से लैस फाइटर जेट

चीन‌ ने सीमा पर भेजे दिल्ली तक मार करने वाली सीजे-20 मिसाइल से लैस फाइटर जेट भारत और चीन के बीच जारी लद्दाख सीमा विवाद के बीच चीन ने एक और उकसावे वाली कार्यवाही करते हुए वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास अपने बमवर्षक युद्धक विमान एच-6 तैनात कर दिए हैं।

चीन के इन युद्धक विमानों को सीजे-20 मिसाइलों से लैस में बताया जा रहा है कि जिनकी मारक क्षमता दिल्ली तक है। हालांकि एक चीनी सैन्य विशेषज्ञ ने इन बातों का इनकार किया है कि यह युद्धक विमान सीजे-20 मिसाइलों से लैस है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने इन विमानों को शिंजियांग क्षेत्र में भेजा है यह क्षेत्र भारत – चीन के बीच विवाद की जगह से बेहद करीब है।

पहले यह विमान बीजिंग के आसपास तैनात रहते थे। कई आधुनिक तकनीकों से लैस इस आधुनिक युद्धक विमान को चीन हाल ही में ताइवान के वायु सीमा क्षेत्र में भी भेज चुका है। हिमालय के पास उड़ान भर रहे इन विमानों की फुटेज कुछ समय पहले ही चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने भी जारी की थी।

चीनी सैन्य विश्लेषक टोंग के अनुसार युद्धक विमानों को सीमाक्षेत्र में भेजना निश्चित ही पड़ोसी देशों के लिए चेतावनी की तरह है। चीन के ही एक अन्य सैन्य विश्लेषक शोंग झोंगपिंग ने कहा है कि पीएलए नागरिक क्षेत्रों पर हमले नहीं करेगी। इन विमानों पर सीजे मिसाइल इसलिए लगाई जाती है ताकि जमीन और समंदर पर शत्रु देश के ठिकानों पर निशाना लगाया जा सके। भारतीय सीमा पर भेजे गए विमानों में कम दूरी वाली केडी D-63 मिसाइल लगाई गई है।

वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन के बड़े एयरबेस कम है और वह भारत की तुलना में कमजोर स्थिति में है। जिसकी भरपाई करने के लिए वह सीमा क्षेत्र में युद्धक विमानों की तैनाती कर यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना के अड्डों पर हमला करने में सक्षम है। हालाँकि भारतीय वायु सेना रूस से S-400 की प्राप्ति के बाद और अधिक शक्तिशाली हो गई है। रूस का यह एयर डिफेन्स सिस्टम ऐसे हमलों की काट करने में सक्षम है।

चीन की ओर से उकसावे वाली इस कार्रवाई से अलग अरुणाचल प्रदेश में भी सीमा के करीब गांव बसाने की खबरों के बीच भारत और चीन दोनों ने मिलकर विवाद वाली घटनाओं को रोकने पर सहमति जताई है। पूर्वी लद्दाख में भी विवाद को हल करने के लिए दोनों देश 14वें दौर की सैन्य वार्ता जल्द ही करेंगे। चीन स्पष्ट किया है कि सीमा पर तनाव खत्म करते हुए पहले जैसी स्थिति बहाल करने के लिए वार्ता जारी रहेगी

popular post

ट्रंप ने बीफ़, कॉफ़ी और अन्य कृषि आयात पर टैरिफ़ कम करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए

ट्रंप ने बीफ़, कॉफ़ी और अन्य कृषि आयात पर टैरिफ़ कम करने वाले आदेश पर

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *