चाड के राष्ट्रपति की हत्या , सेना ने 300 आतंकियों को मौत के घाट उतारा

अफ्रीका के सेंटर में स्थित देश चाड में भारी उथल पुथल का दौर जारी है। सेना ने एक विज्ञप्ति जारी करके घोषणा की है कि इस देश के केन्द्र में स्थित “कानेम” क्षेत्र में सेना और विद्रोहियों के मध्य शनिवार को होने वाली झड़प में 300 से अधिक विद्रोही मारे गये।

इसी बीच चाड के दक्षिण में स्थित “सलामत” क्षेत्र में पिछले सप्ताह से आरंभ हुई क़बाएली झड़प में अब तक 100 व्यक्ति मारे जा चुके हैं।
वहीँ विद्रोहियों और सेना के बीच हुई झड़पों के बीच घायल होने वाले चाड की राष्ट्रपति की मौत हो गयी है।

सेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर राष्ट्रपति की मौत के बारे में देश को बताया। चाड के राष्ट्रपति इदरीस डेबी ने तीन दशक से अधिक समय तक चाड पर शासन किया।

68 वर्षीय श्री डेबी उत्तर मध्य अफ्रीका में अग्रिम पंक्ति के नेताओं में थे, जिन्होंने विद्रोही आक्रमण के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया।
उनकी मौत के बाद संसद और कैबिनेट को भंग कर दिया गया है। उनके बेटे मोहम्मद इदरीस के नेतृत्व में 18 महीने के लिए एक फौजी कौंसिल के गठन की तैयारी शुरू हो गयी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles