काबुल में बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

काबुल में बम विस्फोट, 10 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

अफ़ग़ानिस्तान: मुहर्रम महीने की शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के सरकारीज़ इलाके में विस्फोट हुआ था जिसमें दस शिया अज़ादारों की मौत हो गयी है और लगभग 50 से अधिक घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि उस विस्फोट की ज़िम्मेदारी आतंकवादी समूह आईएसआईएस (दाइश) ने स्वीकार कर ली है।

समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ के अनुसार काबुल पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को होने वाले विस्फोट में 10 लोग शहीद हुए हैं जबकि आतंकी समूह दाइश ने दावा किया है कि इस विस्फोट में 20 लोग शहीद व घायल हुए हैं। तालिबान सरकार के एक सुरक्षा अधिकारी ने इस घटना के बारे में बताया है कि आतंकवादी समूह आईएसआईएस के द्वारा किये गए इस बम विस्फोट में महिलाओं और बच्चों सहित 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं जबकि काबुल के पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि इस विस्फोट में 10 लोग शहीद और 18 दूसरे घायल हुए हैं।

ग़ौरतलब है कि आतंकी समूह आईएसआईएस ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर बताया है कि जब से मुहर्रम महीने का आरंभ हुआ है तब से अब तक इराक़ व सीरिया को मिलाकर कम से कम 16 आतंकी हमले कर चुके हैं। आईएसआईएस ने दावा किया है कि उसके इन हमलों में इराक़ और सीरिया के 15 सुरक्षाबल भी मारे गए है। उसने यह भी दावा किया है कि उसने इराक़ में हमले के दौरान हश्दुश्शाबी के कुछ सदस्यों को भी मार गिराया है। बता दें कि मुहर्रम को देखते हुए दृष्टिगत इराक़ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और कर्बला में इमाम हुसैन का ग़म मनाने के लिए आने वालों की सुरक्षा को सरकार ने बढ़ा दिया है।

हालांकि तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने अफगानिस्तान में दाइश की मौजूदगी के बारे में प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में दाइश की उपस्थिति में वृद्धि पर आधारित खबर असत्य और झूटी है और वह वास्तविकता से दूर है और तालिबान इस बात की इजाज़त नहीं देगा कि आईएसआईएस फिर से अफगानिस्तान को अपना घोसला व ठिकाना बना ले।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएसआईएस ने इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी ऐसी हालत में स्वीकार किया है जब इससे पहले तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा था कि “अफगानिस्तान में दाइश विफल व पराजित हो चुका है और उसका अंत हो रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles