रूस जा रहा अजरबैजानी विमान कजाकिस्तान में क्रैश, 42 लोगों के मरने की आशंका

रूस जा रहा अजरबैजानी विमान कजाकिस्तान में क्रैश, 42 लोगों के मरने की आशंका

अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान कजाकिस्तानी शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कजाकिस्तान के आपात मंत्रालय ने 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। अजरबैजान एयरलाइन्स ने बुधवार को कहा कि द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में अकताऊ हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा। कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि घटना स्थल पर 50 से अधिक बचावकर्मी हैं और उन्होंने वहां लगी आग को बुझा लिया है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 67 यात्री और पांच विमान कर्मी सवार थे।

एजेंसियों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन भी मांगी थी। हालांकि, बाद में उसे एयरपोर्ट के पास बीच पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा। क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइन्स का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विमान के क्रैश होते है उसमें आग लग गई।

शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इसमें कुछ लोग जीवित बचे हैं। पहले कहा जा रहा था कि प्लेन में 100 से ज्यादा लोग सवार थे। विमान क्रैश के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है और खुछ ही सेकेंड्स में हादसे का शिकार हो जाता है। वीडियोज में देखा जा सकता है कि किस तरह धमाके की आवाज आती है। इसके बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिखाई देता है।

दावा- पक्षियों के झुंड से टकराया विमान कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का कहना है कि वो इस दुर्घटना की स्पेशल जांच कराएंगे। क्रैश की वजह टेक्निकल प्रॉब्लम भी हो सकती है। वहीं, रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पक्षियों के झुंड से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक कुल 52 रेस्क्यू टीम और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट्स दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा कि विमान का संचालन अज़रबैजान एयरलाइंस के ज़रिए किया जा रहा था और यह रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोज़नी के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन ग्रोज़नी में कोहरे के कारण इसका मार्ग बदल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles