हमास के रॉकेट हमले से इज़रायल में दहशत का माहौल

हमास के रॉकेट हमले से इज़रायल में दहशत का माहौल 

इस्लामिक संगठन हमास के प्रवक्ता मोहम्मद दीफ ने लेबनान, सीरिया, इराक और ईरान से इज़रायल के विरुद्ध एकजुट होने की अपील की. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, हम इज़रायल के खिलाप अल अक्सा स्टॉर्म ऑपरेशन की शुरुआत की घोषणा करते हैं. आज अल अक्सा का गुस्सा, हमारे देश का गुस्सा है,और इस्लाम को मानने वाले गुस्से से उबल रहे हैं. बता दें कि इज़रायल का फ़िलिस्तीन पर अवैध क़ब्ज़ा है, और इज़रायल की सेना लगातार मज़लूम फिलिस्तीनियों पर हमले करती है.यहां तक बच्चों और औरतों को भी निशाना बनाया जाता है.

इज़रायल के विरुद्ध पूरी दुनियां के मुसलमानों में रोष पाया जाता है। हालिया कुछ वर्षों में इज़रायल मुसलमानों का पहला क़िब्ला ” बैतुल मुक़द्दस” का लगातार अपमान कर रहा था। जिसके कारण हमास ने उस पर हमला किया है. हमास फ़िलिस्तीनी मुजाहिदों का संगठन है जो फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में इज़रायल के मुक़ाबले में खड़ा रहता है। ईरान सऊदी इराक़ फ़िलिस्तीन का समर्थन करते हैं.

सीएएनएन के मुताबिक रॉकेट हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि पीएम और रक्षा मंत्री तेल अवीव में उच्चस्तरीय मीटिंग कर रहे हैं. देश के सभी नागरिकों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी को घर के अंदर रहने को ही कहा गया है. हमास के हमले के बाद मीडिया के सामने आए इज़रायल के रक्षा मंत्री ने एक वीडियो जारी किया है.

हमास ने इज़रायल पर 5000 रॉकेट दाग़े हैं। पहली बार हमास ने इज़रायल पर इतना भयानक हमला किया है। इस हमले से इज़रायल के साथ साथ अमेरिका की भी बेचैनी बढ़ गई है। हमास के लड़ाकों ने इज़रायल के दक्षिणी इलाक़े पाए क़ब्ज़ा कर लिया है. पर किया कब्जा कर लिया है. इसी बीच इज़रायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हम युद्ध में हैं. हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

हमास के प्रवक्ता मोहम्मद दीफ ने इज़रायल पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद फिलिस्तीन के नागरिकों को इज़रायल के खिलाफ खड़े रहना चाहिए. उन्होंने कहा, हमने यह हमले येरुशलम में अल अक्सा मस्जिद पर उनके हमलों के जवाब में किया है.

इज़रायल पर हुए हमले के बाद अमेरिका ने कहा है कि हमें मामले की जानकारी है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमने यहां पर नजर बनाई हुई है. वहीं इज़रायल में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि ‘अमेरिकी नागरिकों को इस हमले से सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए.

मिडिल ईस्ट में इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है. गाजा पट्टी में हमास के मुजाहिदों ने शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को तड़के सुबह हमला कर दिया. सबसे पहले उन्होंने इज़रायल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इज़रायल में घुस चुके हैं.

हमास के कुछ लड़ाके पैराग्लाईडर्स का इस्तेमाल करके सीमा में दाखिल हो गए. कुछ लड़ाके सड़क मार्ग के रास्ते से इज़रायल में घुस गए.अचानक बड़े पैमाने पर हुए इस हमले के बाद इज़रायल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और देश में युद्ध का ऐलान कर दिया है.

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *