स्वीडन में क़ुरआन जलाए जाने से नाराज 57 इस्लामिक देशों ने की इमरजेंसी मीटिंग

स्वीडन में क़ुरआन जलाए जाने से नाराज 57 इस्लामिक देशों ने की इमरजेंसी मीटिंग

स्वीडन में ईद-उल-अज़हा के दिन एक व्यक्ति ने पवित्र क़ुरआन की प्रति जला दी, जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। मस्जिद के बाहर क़ुरआन जलाने की घटना के बाद से यूरोप और अमेरिका समेत तमाम इस्लामिक देशों ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में 57 इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने आपात बैठक की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कड़ा संदेश जारी किया।

ओआईसी की यह बैठक 2 जुलाई को हुई थी। कार्यकारी समिति की यह बैठक ओआईसी महासचिव एचई हुसैन इब्राहीम ताहा द्वारा बुलाई गई थी। बैठक सऊदी अरब के जेद्दा में हुई, जिसमें संगठन के महासचिव ने कहा कि ईद-उल-अजहा के पहले दिन, जब सभी मुसलमान ईद मना रहे थे, क़ुरआन जलाने की घटना बहुत दुखद है। ओआईसी महासचिव ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में सेंट्रल मस्जिद के बाहर हुई घटना को बेहद घृणित बताया।

बैठक में ओआईसी महासचिव ने कहा कि क़ुरआन की प्रति जलाना और पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) को बदनाम करना ‘इस्लामोफोबिया‘ कोई सामान्य घटना नहीं है। इसलिए, हमें धार्मिक घृणा के माहौल को रोकने के लिए पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बार-बार अंतरराष्ट्रीय कानून की याद दिलानी चाहिए। ओआईसी का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस संगठन में 57 इस्लामिक देश शामिल हैं। इसे दुनिया का सबसे प्रभावशाली इस्लामिक संगठन भी माना जाता है। इसमें ईरान, सऊदी अरब, तुर्की, अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, ओमान, पाकिस्तान और कुवैत जैसे देश शामिल हैं।

बता दें कि क़ुरआन की प्रति जलाने की घटना के बाद ईरान और तुर्की समेत अन्य इस्लामिक देशों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. तुर्की पहले से ही इस बात का विरोध कर रहा है कि स्वीडन को नाटो में शामिल होना चाहिए। ताजा घटना के बाद तुर्की और ज्यादा नाराज हो गया है। ईरान ने भी इस घटना के लिए स्वीडिश सरकार को दोषी ठहराया और स्टॉकहोम में अपना राजदूत भेजने से इनकार कर दिया। उधर, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना पर बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि धार्मिक ग्रंथों को जलाना अच्छी बात नहीं है और ऐसी घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles