यूक्रेन पर हमला कर, रूस देगा नासमझी का सबूत :अर्दोगान

यूक्रेन पर हमला कर, रूस देगा नासमझी सबूत :अर्दोगान

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान ने बुधवार शाम कहा कि पर रूस का यूक्रेन पर हमला करना बड़ी ना समझी होगी।

यूक्रेन पर रूस के हमले की सूरत में नाटो सदस्य के रूप में तुर्की वही करेगा जो आवश्यक होगा।

रजब तय्यब अर्दोगान ने एनटीवी के इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कूटनीति और शांति प्रक्रिया के लिए दोनों पक्षों की मेजबानी की पेशकश के आधार पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को तुर्की में आमंत्रित किया था, और उन्हें उम्मीद हहै कि मास्को इसका जवाब देगा।

रॉयटर्स ने अर्दोगान के हवाले से कहा की आपस में बातचीत की आवश्यकता है जिस में रूस अपनी सुरक्षा की चिंताओं को वियक्त करे । उन्होंने कहा कि मॉस्को को बताया जाए कि उसकी कुछ मांगें अस्वीकार्य हैं। हमे उमीद है रूस यूक्रेन पर हथियार नहीं उठाएगा।

“उन्होंने स्पष्ट करते हुये कहा की इस बारे जो भी हमरे लिये आवश्यक होगा वह करने के लिए तैयार हैं। मैंने इन संदेशों को राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलिंस्की तक पहुँचा चुका हूं । “मुझे लगता है कि दोनों देश तुर्की की ईमानदारी और सद्भावना से अवगत हैं।”

रिपोर्ट के अनुसार, अर्दोगान ने कहा: “बल का प्रयोग करने से परहेज करके इस संकट को हल किया जाना चाहिए। “हमें उम्मीद है कि नाटो इस मुहीम में सफल होगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles