नाइजीरिया, हाई स्कूल पर हमला, 400 छात्र हुए लापता

आतंकवाद से जूझ रहे नाइजीरिया के उत्तर पश्चिमी राज्य कात्सीना में एक हाई स्कूल पर हमले के बाद से सैंकड़ों छात्र लापता हो गए हैं।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार कात्सीना के एक हाई स्कूल पर हथियारबंद युवकों के हमले के बाद से इस स्कूल से 400 छात्र लापता हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार इस हमले के बाद से ही अभी तक सैंकड़ों छात्रों की को खबर नहीं है।

डेली मेल के अनुसार पुलिस प्रवक्ता गैम्बो ईसा ने कहा कि शुक्रवार की रात 9:40 मिनट पर हथियार बंद लोगों ने कानकारा क्षेत्र पर हमला किया पुलिस और हमलवावरों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चली।

पुलिस ने कहा कि वह सेना और एयरफोर्स के साथ मिलकर लापता हुए छात्रों की तलाश के लिए जुटी हुई है पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड में एक पुलिस अधिकारी ज़ख़्मी हुआ है। याद रहे कि नवंबर 2018 में उत्तर पूर्वी

नाइजीरिया में भी एक स्कूल पर हमला करते हुए आईएसआईएस से संबंध आतंकियों ने 110 लड़कियों का अपहरण कर लिया था। सरकार महीने भर की वार्ता के बाद 101 लड़कियों को वापस पाने में सफल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles