ट्विटर ने माई पिलो के सीईओ को ग़लत चुनावी जानकारी देने के लिए स्थायी तौर पर निलंबित किया

सोशल मीडिया फर्म ने अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी रायटर्स को बताया कि चुनाव की गलत जानकारी दे कर कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने पर ट्विटर ने माई पिलो के प्रमुख मैक लिंडेल के अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक लिंडेल ने जो बाइडेन  की जीत के बाद चुनाव विरोधी आंदोलनों के लिए आर्थिक सहायता की थी।

हालांकि लिंडेल ने रायटर्स से लगभग पंद्रह दिन पहले बताया था कि उन्होंने 6 जनवरी को होने वाली रैली को बढ़ावा देने के लिए कोई आर्थिक सहायता नहीं की थी जो कि बाद में ट्रंम्प के समर्थकों द्वारा दंगो में बदल गई थी।

लिंडेल ने निलंबित होने से पहले अपने और कंपनी के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कर के राष्ट्रपति चुनाव में होने वाली मतदाता धोखाधड़ी का दावा किया हालांकि न्यायालयों ने इन निराधार दावों को खारिज कर दिया।

एक ट्विटर प्रवक्ता ने ईमेल द्वारा बताया कि लिंडेल द्वारा कंपनी की नागरिक एकता की नीतियों का बार बार उल्लंघन किया गया जिस कारण कंपनी ने उनको निलंबित कर दिया, आपको बता दें कि ट्विटर ने इसी महीने पूर्व अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंम्प के अकाउंट को भी स्थायी रूप से बंद कर दिया था।

लिंडेल के खाते को बंद करने के सिलसिले में ट्विटर पर टिप्पणी देने के रायटर्स द्वारा किए गए अनुरोध का फिलहाल माई पिलो ने कोई जवाब नहीं दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles