वाशिंगटन: अमेरिकी संसद (United States Congress) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को दो अहम बिल को पास किया है जिसके पारित होने के बाद अमेरिका (America) में लाखो लोगों को नागरिकता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है
बता दें कि इन विधेयकों के पारित होने से अमेरिका में बगैर किसी दस्तावेज के रहने वाले लाखों लोगों को नागरिकता देने की राह आसान होगी। इस विधेयक के पास होने से उन बच्चों को भी नागरिकता मिल सकती है, जिनके माता-पिता एच-1बी जैसे वीजा पर अमेरिका में काम कर रह रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के इस कदम से लाखों भारतीयों को भी राहत मिलेगी। एच-1बी वीजा भारतीय पेशेवरों में खासा लोकप्रिय है।
ग़ौरतलब है कि अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में अमेरिकन ड्रीम एंड प्रामिस एक्ट 2021 को 197 के मुकाबले 228 मतों से मंजूरी दी गई। इसका स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि इमीग्रेशन सिस्टम में सुधार की दिशा में यह अहम कदम है।
बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘मैं इस बिल का समर्थन करता हूं।’ इस विधेयक के पारित होने से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो अपने माता-पिता के साथ बचपन में बगैर किसी दस्तावेज के अमेरिका में आ गए थे। ऐसे लोगों को ड्रीमर्स कहा जाता है।
बता दें कि पिछले साल नवंबर में बाइडन की चुनाव अभियान टीम की ओर से एक दस्तावेज जारी किया गया था जिसकी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में करीब 1.1 करोड़ लोग बगैर किसी दस्तावेज के रहते हैं। इनमें पांच लाख भारतीय भी बताए जाते हैं।
ग़ौरतलब है कि प्रतिनिधि सभा में अमेरिकन ड्रीम एंड प्रामिस एक्ट 2021 को 197 के मुकाबले 228 मतों से मंजूरी दी गई। प्रतिनिधि सभा से पारित दोनों बिल को संसद के ऊपरी सदन सीनेट में भेजा जाएगा। इस सदन की मुहर लगने के बाद इन्हें राष्ट्रपति बाइडन के पास भेजा जाएगा। उनके हस्ताक्षर से ये कानून बन जाएंगे।
popular post
ग़ाज़ा में ‘मानवीय शहर’ बनाना एक बड़ी रणनीतिक ग़लती है: इज़रायली सेना
ग़ाज़ा में ‘मानवीय शहर’ बनाना एक बड़ी रणनीतिक ग़लती है: इज़रायली सेना फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा