ISCPress

5 लाख भारतीयों समेत एक करोड़ लोगों को मिलेगी अमेरिकी नागरिकता

वाशिंगटन: अमेरिकी संसद (United States Congress) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को दो अहम बिल को पास किया है जिसके पारित होने के बाद अमेरिका (America) में लाखो लोगों को नागरिकता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

बता दें कि इन विधेयकों के पारित होने से अमेरिका में बगैर किसी दस्तावेज के रहने वाले लाखों लोगों को नागरिकता देने की राह आसान होगी। इस विधेयक के पास होने से उन बच्चों को भी नागरिकता मिल सकती है, जिनके माता-पिता एच-1बी जैसे वीजा पर अमेरिका में काम कर रह रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के इस कदम से लाखों भारतीयों को भी राहत मिलेगी। एच-1बी वीजा भारतीय पेशेवरों में खासा लोकप्रिय है।

ग़ौरतलब है कि अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में अमेरिकन ड्रीम एंड प्रामिस एक्ट 2021 को 197 के मुकाबले 228 मतों से मंजूरी दी गई। इसका स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि इमीग्रेशन सिस्टम में सुधार की दिशा में यह अहम कदम है।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘मैं इस बिल का समर्थन करता हूं।’ इस विधेयक के पारित होने से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो अपने माता-पिता के साथ बचपन में बगैर किसी दस्तावेज के अमेरिका में आ गए थे। ऐसे लोगों को ड्रीमर्स कहा जाता है।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में बाइडन की चुनाव अभियान टीम की ओर से एक दस्तावेज जारी किया गया था जिसकी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में करीब 1.1 करोड़ लोग बगैर किसी दस्तावेज के रहते हैं। इनमें पांच लाख भारतीय भी बताए जाते हैं।

ग़ौरतलब है कि प्रतिनिधि सभा में अमेरिकन ड्रीम एंड प्रामिस एक्ट 2021 को 197 के मुकाबले 228 मतों से मंजूरी दी गई। प्रतिनिधि सभा से पारित दोनों बिल को संसद के ऊपरी सदन सीनेट में भेजा जाएगा। इस सदन की मुहर लगने के बाद इन्हें राष्ट्रपति बाइडन के पास भेजा जाएगा। उनके हस्ताक्षर से ये कानून बन जाएंगे।

 

 

Exit mobile version