रूस के खिलाफ सैन्य अड्डा बना यूक्रेन, अमेरिका देगा एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल

रूस के खिलाफ सैन्य अड्डा बना यूक्रेन, अमेरिका देगा एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के दौर में अमेरिका ने यूक्रेन को स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से लैस करने का फैसला किया है।

रूस यूक्रेन पर आरोप लगाता रहा है कि वह मास्को के खिलाफ नाटो और पश्चिमी देशों के सैन्य अड्डे के रूप में काम कर रहा है । कुछ दिन पहले भी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि पश्चिम जगत यूक्रेल की सैन्य आकांक्षाओं का भरपूर समर्थन कर रहा है और यह हमें स्वीकार्य नहीं है ।

अब अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ना एनबीसी को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को सहने सहायता देने की लिए तैयार है अमेरिका और नाटो यूक्रेन को एंटी एयरक्राफ्ट स्टिंगर मिसाइल देने की तैयारी कर रहे हैं।

फार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेश मंत्री ने हाल ही स्पूतनिक से वार्ता करते हुए कहा था कि पश्चिमी जगत सुनियोजित रूप से से यूक्रेन को रूस के खिलाफ अपने सैन्य अड्डे के रूप में बदल रहा है और इस देश की भूमि को सैन्याभ्यास के लिए इस्तेमाल कर रहे है।

अगर उन्होंने इस साल सात सैन्याभ्यास किये हैं तो यूक्रेन पार्लियामेंट के कानून के अनुसार अगले साल 10 अभ्यास करेंगे और अगले वर्ष के लिए 10 युद्धभ्यास के लिए योजना बनाई है।

रूस विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन मॉस्को की रेड लाइन है और नाटो को चेतावनी दी जाती है कि वह इसे लांघने के बारे में न सोचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles