सऊदी अरब में अल्पसंख्यकों का दमन जारी, कई लोग गिरफ्तार

सऊदी अरब में अल्पसंखयक शिया समुदाय के खिलाफ सरकार का भेदभाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सऊदी अरब के शिया बहुल क़तीफ में शिया समुदाय के खिलाफ आले सऊद शासन के अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सऊदी पुलिस ने प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं धर्मगुरु बाक़िर अल निम्र के भाई मोहम्मद बाक़िर अल निम्र के घर पर धावा बोलते हुए उन्हें बंदी बना लिया है। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी पुलिस के एजेंटो ने जब उनके घर पर हमला किया तो वह सिविल ड्रेस में थे तथा सबने अपना चेहरा छुपाया हुआ था।

सऊदी वेबसाइट मिरअतुल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी से संबंधित न कोई आदेश दिखाया न ही इसका कोई आधार बताया है। याद रहे कि इस से पहल उनके बेटे अली निम्र को सऊदी सरकार ने 2012 में बंदी बनाते हुए मौत कि सजा सुनायी थी जिसे अंतररष्ट्रीय दबाव के कारण 10 साल जेल के रूप में बदल दिया था।

सऊदी सरकार ने देश एवं इस्लामी नैतिकता एवं सिद्धांतों को रौंदते हुए बिन अनुमति उनके घर में प्रवेश किया और घर वालों का अनादर किया इस से कुछ दिन पहले ही सऊदी सरकार ने घर की वरिष्ठ महिला और मोहम्मद निम्र की पत्नी नुसरतुल अहमद को बिना किसी कारण बंदी बना लिया था ओर उन्हें तीन बाद आज़ाद किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles