कीव फिर बन सकता है निशाना, पूर्वी यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्‍टम तबाह

कीव फिर बन सकता है निशाना, पूर्वी यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्‍टम तबाह

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए पूर्वी यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।

रूस यूक्रेन युद्ध शुरू हुए 47 दिन बीत चुके हैं ऐसे में दिन-प्रतिदिन रूस की आक्रामक कार्रवाई इस युद्ध को और भीषण बनाने के संकेत दे रही है।

रूस ने पूर्वी यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से तबाह करते हुए यूक्रेन को हवाई श्रेष्ठता हासिल करने से रोक दिया है। यूक्रेन अब इस क्षेत्र से हथियारों को बाहर निकालने के प्रयास में भी विफल रहेगा। बता दें कि रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर नियंत्रण करने में अभी तक सफल नहीं हो सका है। यूक्रेन के आसमान को नियंत्रण न लेने के कारण रूस को अपनी थल सेना के लिए हवाई कवर प्रदान करना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में रूस की कार्यवाही बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सेना ने क्रूज़ मिसाइलों के माध्यम से निप्रो के दक्षिणी बाहरी इलाके में यूक्रेन के चार S-300 एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली को नष्ट कर दिया है। रविवार को रूस की सैन्य कार्रवाई में यूक्रेन के सैनिकों को भी हानि पहुंची है। रूस की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन को यह एयर डिफेंस प्रणाली यूरोप के एक देश द्वारा दी गई थी हालांकि यूरोपीय देश का नाम लेने से इनकार कर दिया है।

सोवियत डिजाइन की S-300 को लेकर स्लोवाकिया ने पिछले सप्ताह बयान देते हुए कहा था कि उसने यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम को दिया है। स्लोवाकिया ने इस बात से इन्‍कार किया कि यूक्रेन ले जाए गए उसके एस-300 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली रूसी सशस्त्र बलों ने नष्ट कर दिया है। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर की प्रवक्ता लुबिका जानिकोवा ने एक बयान में कहा कि हमारा एस-300 सिस्टम नष्ट नहीं हुआ है। उनका दावा सच नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles