एमी अवॉर्ड्स में गूंजा ‘आजाद फ़िलिस्तीन’ का नारा, युद्ध-विराम की मांग

एमी अवॉर्ड्स में गूंजा ‘आजाद फ़िलिस्तीन’ का नारा, युद्ध-विराम की मांग

अमेरिका के टीवी जगत का बड़ा पुरस्कार माने जाने वाले एमी अवॉर्ड्स के वार्षिक समारोह में ग़ाज़ा युद्ध-विराम के लिए जोरदार आवाज़ उठाई गई। रविवार रात लॉस एंजेलिस में आयोजित इस 77वें समारोह में शामिल कई कलाकारों ने ‘आजाद फ़िलिस्तीन’ और ‘ग़ाज़ा युद्ध-विराम’ की मांग की। अनेक कलाकारों ने ग़ाज़ा के समर्थन में आर्टिस्ट्स फॉर ग़ाज़ा का लाल रंग का बैज अपने कपड़ों पर लगाया हुआ था।

सूट-बूट में स्पेनिश अभिनेता जेवियर बार्डेम ने गले में फ़िलिस्तीनी स्कार्फ़ क़ुफ़िया डाला था। वहीं अभिनेत्री और कॉमेडियन मेगन स्टाल्टर ने रेड कार्पेट पर आते ही फ़ोटोग्राफ़रों को अपना हैंडबैग दिखाया जिस पर “सीज़फ़ायर (युद्ध-विराम)” का स्टिकर चिपका हुआ था। अमेरिकी अभिनेता क्रिस पेरफ़ेटी ने भी अपने सूट के कॉलर पर आर्टिस्ट्स फॉर सीज़फ़ायर का बैज लगाया हुआ था।

इज़रायली अभिनेत्री हन्ना आइनबिंडर ने दिल जीता
मशहूर अमेरिकी टीवी ड्रामा सीरीज़ हैक्स में शानदार अदाकारी के लिए इज़रायली अभिनेत्री हन्ना आइनबिंडर को एमी अवॉर्ड्स में ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’ का ट्रॉफ़ी मिला। अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद उन्होंने भावुक होकर अपने विचार रखे और अंत में फ़िलिस्तीन के समर्थन में नारा लगाया। उन्होंने अपनी छोटी-सी स्पीच का समापन “गो बर्ड्स” (अमेरिका की फ़िलाडेल्फ़िया ईगल्स टीम का नारा) से किया और उसके बाद अमेरिका में चल रहे शरणार्थी-विरोधी अभियान (ICE) की निंदा की तथा “फ़्री फ़िलिस्तीन” का नारा बुलंद किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी इस स्पीच को आयोजकों ने सेंसर कर दिया।

बाद में मीडिया से बातचीत में हन्ना आइनबिंडर ने ग़ाज़ा युद्ध के खिलाफ मार्मिक शब्द कहे। उन्होंने कहा: “फ़िलिस्तीन के बारे में मैं कुछ कहना चाहती हूं। यह मामला मेरे दिल से जुड़ा है। ग़ाज़ा में मेरे कई दोस्त हैं जो फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर सेवा कर रहे हैं। वे गर्भवती महिलाओं और बीमार बच्चों का इलाज कर रहे हैं, कुछ शरणार्थी कैंपों में बच्चों की शिक्षा में लगे हैं।” हन्ना ने इज़रायली सरकार की नीतियों की परोक्ष आलोचना करते हुए कहा: “एक यहूदी होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं यहूदी धर्म और इज़रायल राज्य के बीच फर्क स्पष्ट करूं।

हमारा धर्म और हमारी संस्कृति इस तरह की नस्लवादी-राष्ट्रवादी राज्य से बिल्कुल अलग है।” उन्होंने कहा कि कलाकारों द्वारा चलाए जा रहे बहिष्कार अभियान का उद्देश्य दबाव बनाना है। यह किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है बल्कि उन संस्थाओं के खिलाफ है जो सीधे तौर पर नरसंहार का साथ दे रही हैं। “मेरी नज़र में यह आंदोलन अहम है और इसका हिस्सा बनकर मुझे खुशी है।”

स्पेनिश अभिनेता बार्डेम: सच कहने पर काम भी छिन जाए तो परवाह नहीं
मशहूर स्पेनिश अभिनेता जेवियर बार्डेम क़ुफ़िया गले में डालकर और फ़िल्म वर्कर्स फॉर फ़िलिस्तीन का बैज लगाकर रेड कार्पेट पर पहुंचे। उन्होंने कहा: “मैं आज यहां ग़ाज़ा में हो रहे नरसंहार की निंदा करने आया हूं… आज़ाद फ़िलिस्तीन!” उन्होंने आगे कहा: “हम इज़रायल पर प्रतिबंधों की मांग करते हैं। अगर सच कहने पर हमारा काम भी छिन जाए तो भी परवाह नहीं, क्योंकि ग़ाज़ा में जो कुछ हो रहा है, उसके सामने यह कुछ भी नहीं है।”

एक मीडिया प्रतिनिधि के सवाल पर उन्होंने कहा: “मैं फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे लोगों के साथ काम नहीं कर सकता जो ग़ाज़ा नरसंहार का समर्थन करते हों। हमारा फ़र्ज़ है कि हम ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाएं। आज ही का उदाहरण लें—स्पेन में साइक्लिंग टूर्नामेंट में इज़रायली टीम की भागीदारी के खिलाफ हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे। उन्होंने साफ़ कहा कि हम इज़रायली टीम को शामिल नहीं होने देंगे और नतीजा यह हुआ कि, आयोजकों को प्रतियोगिता रद्द करनी पड़ी।”

बार्डेम ने कहा: “ग़ज़ा में जो हो रहा है वह नरसंहार के सिवा कुछ नहीं।”
ग़ौरतलब है कि रुथ नेगा, एमी लोवूड, लूसिया एनिएला और कई अन्य अभिनेता-निर्देशक भी आर्टिस्ट्स फॉर ग़ज़ा का बैज लगाकर इस समारोह में शामिल हुए।

ध्यान देने योग्य है कि एमी अवॉर्ड्स से एक हफ़्ता पहले ही करीब 3,900 कलाकारों ने एक खुले शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें घोषणा की गई थी कि वे उन इज़रायली संस्थानों और फ़िल्म कंपनियों के साथ काम नहीं करेंगे जो फ़िलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार और नस्लभेद में शामिल हैं। यह घोषणा सोमवार को फ़िल्म वर्कर्स फॉर फ़िलिस्तीन की ओर से प्रकाशित की गई थी, जिसमें कहा गया था: “इज़रायल समर्थक फ़िल्मकारों या प्रोजेक्ट्स से जुड़ना नरसंहार और नस्लभेद को छुपाने वाली सरकार का साथ देने के बराबर है।”

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *