ब्रिटेन में विश्विद्यालयों से इस्राईली छात्रों को निष्कासित किया गया

जे शेपीरो ब्रिटिश अकादमी में इस्राईल के प्रति बढ़ती हुए नफरत के बारे में बात करते है जिस से कि यहूदी विरोधी प्रवचनों को बढ़ावा मिल रहा है । साथ ही युनाइटेड किंगडम में विश्वविद्यालयों से यहूदी छात्रों को निकला जा रहा है।

इस्राईल नेशनल न्यूज़ के अनुसार इस्राईल राज्य के अतिवाद और नफरतों ने ब्रिटिश अकादमी को यहूदी विरोधी बना दिया है जिस कारण वो यहूदियों को खुद से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

शेपीरों बताते हैं कि इस्राईल के विरोध ने अब यहूदियों के विरोध का रूप ले लिया है और अब बिना किसी की परवाह किए यहूदियों का निष्कासन उनकी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 5 =

Hot Topics

Related Articles