रूस ने की युद्ध रोकने की घोषणा, नागरिकों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर खोलने पर सहमत

रूस ने की युद्ध रोकने की घोषणा, नागरिकों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर खोलने पर सहमत

रूस ने यूक्रेन में छिड़े युद्ध को रोकने का एलान किया है. ऐसा उन्होने आम नागरिकों के लिए किया है. ताकि उन्हें देश छोड़कर जाने के लिए मानवीय कॉरिडोर उप्लब्ध कराया जा सके.

रूस और यूक्रेन में जंग छिड़े 10 दिन हो गए हैं ऐसे में रूस ने एक बड़ी घोषणा की है. रूस ने शनिवार को यूक्रेन में युद्धविराम का ऐलान कर दिया है, ताकि आम शहरी के देश छोड़ने के लिए सुरक्षित मानवीय कॉरिडोर खोले जा सकें. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पूतनिक के हवाले से दी है.

एजेंसी ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया है कि रूसी पक्ष ने मारियुपोल और वोल्नोवख शहर से लोगों के निकलने के लिए शांति बनाए रखने और मानवीय कॉरिडोर खोलने का फैसला लिया है. ऐसा नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

मंत्रालय के अनुसार कॉरिडोर के खुलने से मारियुपोल और वोल्नोवख शहरों के निवासियों को रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियुपोल सहित दूसरे इलाकों को खाली करने में मदद मिलेगी. इससे पहले शनिवार को ही प्रकाशित एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को चारों तरफ से बंद कर दिया है. जिसके कारण वह यहां तक खाना पानी और दुसरी राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रहे हैं

याद रहे कि रूस की सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था. इससे पहले महीनों तक उसने इस देश को चारों तरफ से घेरने का काम किया था. जिसपर यूक्रेन बार-बार चिंता जताए जा रहा था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते गुरुवार को आदेश दिया था कि यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने अपने इस आदेश से पहले यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में स्थिति दोनेत्सक और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में घोषित कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles