दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर, 80% आईसीयू भरे

दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर, 80% आईसीयू भरे कोरोना वायरस ने दक्षिण कोरिया में कहर मचा दिया है।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में 5 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

कोरोना के क़हर से पीड़ित दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से बेकाबू हुए हालात का अंदाजा लगाने के लिए इतना ही काफी है कि यहां एक ही दिन में 80 फीसद आईसीयू बीएड भर गए हैं। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के साथ ही अस्पतालों में जगह को लेकर देशभर में नई चिंता ने जन्म ले लिया है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ सोशल डिस्टेंस बनाए रखने जैसे कड़े नियमों को लेकर फिर से अपील कर रहे हैं। वैश्विक महामारी के कारण अर्थव्यवस्था के बुरी तरह प्रभावित होने के बाद पिछले महीने ही दक्षिण कोरिया में इन नियमों में ढील दी गई थी। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने खबर देते हुए कहा है कि देशभर में मिले 5123 नए मामलों में सर्वाधिक मामले राष्ट्रीय राजधानी सियोल और उसके आसपास के क्षेत्रों से सामने आए हैं। यहां कोरोना को लेकर हालात इतने गंभीर है कि पहले से ही अस्पतालों के आरक्षित आईसीयू के 80 फीसद से अधिक बेड भर चुके हैं।

हेल्थ सिस्टम इन कोरिया नामक एजेंसी ने बताया कि कोरोना के कारण हालात बेहद संगीन है। 720 से अधिक मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रतिदिन 30 से 50 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो रही है। अब तक कोरोना की भेंट चढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3658 हो गई है।

कोरिया स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नाइजीरिया से हाल ही में वापस आए एक कपल की स्वास्थ्य अधिकारी जिनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं ताकि निश्चित किया जा सके यह कपल कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से पीड़ित है या नहीं। हालांकि दक्षिण कोरिया ने अभी तक आधिकारिक रूप से ओमीक्रॉन की पुष्टि नहीं की है लेकिन देश में अचानक बढ़ते कोरोना के प्रकोप के पीछे इस वेरिएंट के होने की आशंका जताई जा रही है।

कोरोनावायरस के इस नए स्वरूप का सबसे पहला मामला कहने को तो दक्षिण अफ्रीका में सामने आया है लेकिन कहा जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका से पहले ही यह वायरस यूरोप में फैलना शुरु हो गया था। नीदरलैंड के आरआईवीएम स्वास्थ्य संगठन ने 19 और 23 नवंबर के सैंपल में ओमीक्रॉन मिलने की पुष्टि की है।

नीदरलैंड्स से आयी इस खबर ने एक बार फिर दुनिया में गंभीर चिंता की लहर दौड़ा दी है क्योंकि दुनिया भर में इस नए वेरिएंट से बचने के उपाय तभी शुरू हुए थे जब दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की थी जबकि इस बात की प्रबल संभावना है कि अब तक यूरोप के माध्यम से यह वेरिएंट दुनिया भर में फैले चुका होगा।

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *