रूस की मदद को लेकर अमेरिका ने दी चीन को धमकी

रूस की मदद को लेकर अमेरिका ने दी चीन को धमकी

अमेरिका ने चीन को रूस की मदद करने को लेकर गंभीर चेतावनी दी है।

चीन को धमकी देते हुए अमेरिका ने कहा कि अगर बीजिंग ने रूस की मदद करने की कोशिश की तो वह इस देश को अलग थलग करने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेगा।

रूस यूक्रेन संकट के बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान ने चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जाएची के साथ इटली की राजधानी रोम में बैठक की। यूक्रेन रूस युद्ध के बीच करीब सात घंटे चली इस बैठक में सुलीवान ने रूस के साथ चीन के गठबंधन को लेकर चिंता व्यक्त की।

रिपोर्ट के अनुसार चीन के इस वरिष्ठ अधिकारी के साथ बात करते हुए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने यूक्रेन युद्ध में चीन की ओर से रूस की मदद करने पर दुष्परिणाम भुगतने और अलग-थलग कर दिए जाने की चेतावनी दी। ब्रिटेन ने भी चीन से कहा है कि उसे यूक्रेन युद्ध में रूस का सहयोग नहीं करना चाहिए।

दूसरी ओर चीन ने यूक्रेन युद्ध में बीजिंग द्वारा रूस की सहायता की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि चीन रूस को हथियार और आर्थिक मदद नहीं कर रहा है यह अमेरिका का दुष्प्रचार है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस की ओर से ऐसी कोई मांग भी नहीं की गई है।

चीन के दावों के अनुरूप ही रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने भी साफ किया कि उसने चीन से कोई सैन्य मदद नहीं मांगी है।

चीन रूस संबंधों और बढ़ती नज़दीकियों पर बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चिंता जताते हुए कहा कि ‘हम रूस के साथ चीन के जुड़ाव को लेकर बेहद चिंतित हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को यह कहा गया था कि वह चीन को इन चिंताओं से अवगत कराए और दुष्परिणाम भुगतने का संदेश भी दे।

बाइडन प्रशासन के इस अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने अच्छे माहौल में बातचीत की लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles