IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी के ख़िलाफ़ आरोप तय
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को कानूनी मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को बहुचर्चित आईआरसीटीसी (IRCTC) घोटाला मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अदालत के इस आदेश के साथ ही अब इन सभी के खिलाफ औपचारिक रूप से मुकदमा चलेगा।
लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर सवार होकर अदालत पहुंचे, उनके साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता भी मौजूद थे। अदालत ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं और इसलिए सभी पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया जाता है।
यह मामला 2006 से 2010 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार में रेलमंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के दो होटलों — रांची और पुरी — के संचालन और रखरखाव का ठेका एक निजी कंपनी को नियमों के उल्लंघन के साथ दिया गया था। इसके बदले में कथित तौर पर यादव परिवार से जुड़ी कंपनियों और रिश्तेदारों को बेनामी संपत्तियों का फायदा मिला।
सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और कई अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।
आरजेडी की ओर से इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह केस चुनाव से ठीक पहले सक्रिय किया गया ताकि विपक्ष को कमजोर किया जा सके। वहीं, बीजेपी और एनडीए नेताओं ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि “भ्रष्टाचार पर न्याय की जीत हुई है।”
अब अदालत इस मामले की नियमित सुनवाई शुरू करेगी, जिसमें गवाहों के बयान और सबूतों की जांच की जाएगी। यह सुनवाई बिहार की राजनीति और आरजेडी परिवार के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।


popular post
इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश
इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश इज़रायल में हाल ही
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा